Punjab News: पंजाब में बाढ़ की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने भी अब सीएम मान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पंजाब में बाढ़ के लिए भगवंत मान सरकार जिम्मेदार है. मानसून से पहले नदियों, नालों की सफाई नहीं करवाई गई. अब भगवंत मान बाढ़ प्रभावित इलाकों में ऐसे जाते हैं जैसे कि वहां फिल्म की शूटिंग करनी हो.


वीडियो शूट के बाद कर देते हैं जारी


चन्नी ने कहा कि जिस बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में सीएम भगवंत मान का दौरा होता है उस इलाके में पहले ही सेट लगा दिया जाता है. फिर वहां सीएम के पहुंचने पर वीडियो शूट किया जाता है और जारी कर दिया जाता है. चन्नी ने कहा कि पंजाब आज एक अच्छे प्रबंधक की कमी के चलते बुरे दौर से गुजर रहा है. अगर मुख्यमंत्री के अंदर समझ होती तो वो मानसून के शुरू होने से पहले ही बाढ़ के खतरे को टालने के लिए ठोस प्रबंध करते. 


'धुएं में उड़ रहा है पंजाब का पैसा'


पूर्व सीएम चन्नी ने सीएम मान पर निशाना साधते हुए कहा आगे कहा कि पंजाब का पूरा पैसा वो जहाज के धुएं में उड़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बंगलुरू में हुई बैठक में सिर्फ केजरीवाल और राघव चड्डा भी जा सकते थे, लेकिन वो भगवंत मान को सिर्फ इसलिए साथ ले गए कि पंजाब सरकार के जहाज का इस्तेमाल कर सके. चन्नी ने कहा कि बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर प्रदेश के लोगों को कोई मुआवजा नहीं मिला है. लोग आगे भी उम्मीद ना रखे कि उन्हें कोई मुआवजा मिलेगा. उन्होंने कहा कि पंजाब पानी में डूबा हुआ है और भगवंत मान अन्य राज्यों का दौरा कर रहे है. भगवंत मान पंजाब में बदले की राजनीति कर रहे है विरोधी दल के नेताओं पर झूठे मुकदमे कर उन्हें जेल में ड़ाला जा रहा है. विरोधी दलों को मिलकर पंजाब सरकार के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए.


यह भी पढ़ें: Uniform Civil Code: UCC ड्राफ्ट पर अकाली दल ने उठाया सवाल, कहा- संविधान में जिसका प्रावधान नहीं उसकी क्या जरूरत?