Punjab News: पंजाब में प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदारों के घर में छापे मारी की है. ईडी की छापेमारी के चलते चरणजीत सिंह चन्नी विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. विपक्षी दलों ने पंजाब की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के इस्तीफे की मांग की.
ईडी ने पंजाब में अवैध बालू खनन के खिलाफ जारी धनशोधन रोधी जांच के सिलसिले में की गई छापेमारी के दौरान दस करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है. इसमें मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के एक रिश्तेदार के ठिकाने से जब्त किए गए आठ करोड़ रुपये भी शामिल हैं.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने राज्य में अवैध रेत खनन में अपने परिवार के सदस्यों को संरक्षण देने पर चन्नी के इस्तीफे की मांग की. चुग ने आरोप लगाया, ''ईडी की छापेमारी ने साबित किया है कि कांग्रेस, राज्य में मुख्यमंत्री की नाक के नीचे रेत माफिया को संरक्षण दे रही है.''
आम आदमी पार्टी ने भी बोला हमला
शिरोमणि अकाली दल ने दावा किया है कि चन्नी खनन माफियों के साथ मिले हुए हैं. शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा, ''ईडी द्वारा मुख्यमंत्री चन्नी के भतीजे के घर से करोड़ों रुपये की नकदी की बरामदगी ने हमारे उस आरोप को सही ठहराया है कि चन्नी राज्य में सबसे बड़े रेत खनन माफिया का हिस्सा हैं.''
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने भी चन्नी पर अवैध रेत खनन में शामिल होने का आरोप लगाया. चड्ढा ने कहा कि उन्होंने पिछले महीने चन्नी के विधानसभा क्षेत्र चमकौर साहिब में कथित अवैध रेत खनन को लेकर खुलासा किया था, लेकिन मुख्यमंत्री ने कुछ नहीं किया.