Punjab Election 2022: पंजाब कांग्रेस की आंतरिक कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. पंजाब के डिप्टी स्पीकर अजेब सिंह ने भदौर से चुनाव लड़ सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किल बढ़ा दी है. अजेब सिंह की पत्नी मंजीत कौर ने मंगलवार को सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ भदौर से नॉमिनेशन पेपर दाखिल किया. 


मलोट से विधायक अजेब सिंह को कांग्रेस पार्टी ने इस बार टिकट नहीं दिया है. अजेब सिंह ने इसी बात से नाराज होकर सीएम चरणजीत सिंह के खिलाफ अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतार दिया है. कांग्रेस पार्टी की ओर से हालांकि अजेब सिंह को मनाने की कोशिश की जाएगी. अजेब सिंह की पत्नी अगर नॉमिनेशन वापस नहीं लेती है तो कांग्रेस उन पर एक्शन ले सकती है.


कांग्रेस के लिए हालांकि मुश्किलें काफी ज्यादा बढ़ी हुई हैं. सुनाम से यूथ कांग्रेस के नेता दमन थिंद ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया है. दमन थिंद पार्टी का टिकट नहीं मिलने की वजह से नाराज थे. कांग्रेस ने सुनाम से जसविंदर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है.


20 फरवरी को होगा मतदान


दमन ने कहा, ''मुझे पार्टी में और पद देने की बात कही जा रही है. ये पहले किया जा सकता था. लोग मेरे साथ जुड़े हुए हैं और मुझे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने को कहा जा रहा है. मेरे खिलाफ गलत बयान दिए जा रहे हैं. मैं चुनाव जरूर लडूंगा.''


बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया 1 फरवरी को बंद हो गई. चार फरवरी तक उम्मीदवार अपना पर्चा वापस ले सकते हैं. पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा.


Punjab News: सुनील जाखड़ का चौंकाने वाला दावा- सीएम पद के लिए मिले थे 42 विधायकों के वोट, चन्नी के साथ थे दो एमएलए