Punjab News: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने आरएसएस को लेकर दिए गए अपने विवादित बयान पर यू-टर्न लिया है. चरणजीत चन्नी का कहना है आरएसएस (RSS) अपने आप में अच्छा काम करता है. इससे पहले चरणजीत सिंह चन्नी ने आरएसएस को पंजाब का दुश्मन करार दिया था.


विधानसभा के स्पेशल सत्र के दौरान चरणजीत सिंह चन्नी ने आरएसएस पर जमकर हमला बोला था. अपने भाषण के दौरान चन्नी ने ऐसे शब्द भी कह दिए थे जिन्हें बाद में सदन की कार्रवाई से हटा दिया गया. चन्नी ने अपने बयान पर यू-टर्न लेते हुए कहा, ''मैं कहने का वो मतलब नहीं था. हर संस्था में अच्छे और बुरे लोग होते हैं. आरएसएस की अपनी विचारधारा है जिसे लोग पसंद नहीं करते और वह पंजाब के हक में नहीं है. आरएसएस अपने आप में अच्छा है.''


अकाली दल को ठहराया था जिम्मेदार


अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में चरणजीत सिंह चन्नी ने आरएसएस को दिए अपने बयान पर सफाई दी है. चरणजीत सिंह चन्नी ने विधानसभा में शिरोमणि अकाली दल को पंजाब में आरएसएस की एंट्री के लिए जिम्मेदार ठहराया था. मामला इतना गंभीर हो गया था कि अकाली दल के विधायकों को विधानसभा से बाहर भेजना पड़ा था. चन्नी के इस बयान का विधानसभा के बाहर भी जमकर विरोध हुआ. 


तीन कृषि कानूनों और बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र के खिलाफ प्रस्ताव पास करने के लिए विधानसभा का स्पेशल सेशन बुलाया गया था. हालांकि सेशन के दूसरे दिन कांग्रेस और अकाली दल में तल्खी काफी बढ़ गई थी. कांग्रेस की ओर से आरोप लगाया गया कि शिरोमणि अकाली दल से प्रेरित होकर बीजेपी सरकार कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग पर कानून लेकर आई है.


Punjab Election: बीजेपी को अमरिंदर सिंह के साथ से नहीं होगा फायदा, सी वोटर के सर्वे में सामने आई यह बात