Punjab News: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी दो सीटों से विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं. चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने अपनी होम सीट चमकौर साहिब के लोगों को 50 हजार वोट के अंतर से जीत दिलाने की अपील की. चन्नी के बयान से कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि चन्नी चमकौर साहिब सीट से हार रहे हैं.
चन्नी ने एक सभा में कहा कि आपको मुझे 50,000 मतों के अंतर से विजयी बनाना होगा. परिवार की मौजूदगी में चन्नी ने कहा, ''यदि हम चमकौर साहिब से 50,000 से कम मतों के अंतर से जीतते हैं, तो यह जीत नहीं होगी.''
चन्नी ने अपने राजनीतिक विरोधियों पर निशाना साधते हुए उन पर चमकौर साहिब के लोगों की आवाज दबाने के लिए हाथ मिलाने का आरोप लगाया. चन्नी ने कहा, ''वे जितनी बार चाहें, उतनी बार छापा मार सकते हैं. जितनी चाहे, उतनी फर्जी प्राथमिकियां दर्ज कर सकते हैं. भले ही कुछ भी हो जाए, चमकौर साहिब के लोग मेरे साथ हैं.''
चन्नी ने किया इस बात से इंकार
प्रवर्तन निदेशालय ने हाल में पंजाब में अवैध रेत खनन के खिलाफ जारी धनशोधन रोधी जांच के सिलसिले में की गई छापेमारी के दौरान 10 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की थी, जिसमें से आठ करोड़ रुपए चन्नी के एक रिश्तेदार से जुड़े परिसरों से जब्त किए गए थे. चन्नी ने इस मामले में उनका कोई भी संबंध होने से इनकार किया है.
चन्नी 2007 से चमकौर साहिब विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वह 2017 के चुनाव में 12,308 मतों के अंतर से विजयी हुए थे. चन्नी ने सोमवार को बरनाला जिले की भदौड़ (आरक्षित) सीट से भी नामांकन पत्र दाखिल किया था. चन्नी पंजाब के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो अनुसूचित जाति समुदाय से संबंध रखते हैं.