Punjab News: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अब डॉक्टर बन गए हैं. पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के 70वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में चन्नी को पीएचडी की डिग्री दी गई. चन्नी ने पंजाब यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान में एमए की थी, अब यहीं से उन्होंने पीएचडी की डिग्री ली है. चन्नी ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी है, यहां से पीएचडी की डिग्री लेना गौरव का पल है. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि वो अब तो अपने के नाम ‘डॉक्टर’ लगाएंगे, इसपर चन्नी ने कहा नहीं वो अपने नाम के आगे डॉक्टर नहीं लगाएंगे, बल्कि वो अपने नाम के पीछे पीएचडी लिखेंगे.
क्या था चन्नी के Phd के शोध का विषय?
पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बताया कि उनकी पीएचडी के शोध कार्य का विषय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेंट्रल ऑर्गेनाइजेशन, वर्ष 2004 से इलेक्टोरल स्ट्रैटेजी था. अपने शोध विषय के बारे में बताते हुए चन्नी ने कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश है, लोकतंत्र में विपक्षी और रीजनल पार्टी का रहना जरूरी है. ऐसे में कांग्रेस का पतन देश के लिए अच्छे संकेत नहीं है. मैंने इस विषय पर शोध किया है ताकि देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने पर काम किया जा सके. उन्होंने बताया कि पीएचडी थिसिस में फाइंडिंग और सजेशन दोनों है. इसमें वर्ष 2004 से 2022 तक कांग्रेस की स्थिति के बारे में लिखा गया है.
‘अर्थशास्त्र की किताबें खरीदी’
चन्नी ने कहा मुझे आज पीएचडी की डिग्री मिली है और शुक्रवार रात को ही मैंने अर्थशास्त्र की किताबें खरीदी थी. उन्होंने कहा कि पंजाब में खेती आधारित आमदनी में कमी आ रही है. अब वह किसान और अर्थशास्त्र पर शोध करेंगे. पढ़ाई को लेकर उन्होंने कहा कि लगन होनी चाहिए, समय निकल जाता है. पीएचडी की डिग्री लेने के बाद चन्नी ने ट्वीट कर लिखा- आज मेरी शैक्षणिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर जुड़ा है क्योंकि मैंने पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से राजनीति विज्ञान में पीएचडी की है। इस यात्रा के दौरान मेरे सलाहकारों, आकाओं और प्रियजनों के अविश्वसनीय समर्थन के लिए आभारी हूं.