Haryana Politics: चौधरी बीरेंद्र सिंह का जेजेपी पर हमला, बोले- ‘घर के अंदर कदर नहीं होती वो ही बाहर’..
पूर्व मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने एक बार फिर जेजेपी को जमकर घेरा. वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम है उसे जेजेपी के साथ गठबंधन की कोई जरूरत नहीं है.
![Haryana Politics: चौधरी बीरेंद्र सिंह का जेजेपी पर हमला, बोले- ‘घर के अंदर कदर नहीं होती वो ही बाहर’.. chaudhary birender singh attack jjp, said- 'There is no respect inside the house, it is outside'. Haryana Politics: चौधरी बीरेंद्र सिंह का जेजेपी पर हमला, बोले- ‘घर के अंदर कदर नहीं होती वो ही बाहर’..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/30/2ab4ad48c4e10c502978ea56d59e3bdf1690697042258743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा में बीजेपी नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह और चौटाला परिवार के बीच जुबानी जंग और बढ़ती जा रही है. उचाना सीट और गठबंधन को लेकर शुरू हुआ ये विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. चौधरी बीरेंद्र सिंह ने एक बार फिर चौटाला परिवार पर हमला बोला है. जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला और प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने बीरेंद्र सिंह को डबवाली या उचाना से बाहर आकर चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी, जिसपर पलटवार करते हुए चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि जिनकी घर के अंदर कदर नहीं होती, वही बाहर जाकर चुनाव लड़ते है.
बीरेंद्र सिंह ने चौटाला परिवार को घेरते हुए कहा कि किसी की सोच घर-घर जाकर मांगने की है, किसी की सोच खुद मेहनत करके कमाने की है. मैं अपनों के बीच रहता हूं जब वो खुश होते है तो जीता देते है और नाराज होते है तो हरा देते है.
चौटाला परिवार ने नहीं लड़ा गृह जिले से चुनाव
दरअसल, जेजेपी पार्टी के विधायक और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का गृह जिला सिरसा है. जेजेपी के गठन के बाद दुष्यंत चौटाला या उनके परिवार के किसी और सदस्य ने अपने गृह जिले से चुनाव नहीं लड़ा. दुष्यंत ने उचाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा है तो वहीं उनकी मां नैना चौटाला ने बाढ़डा सीट से चुनाव लड़ा है.
‘गठबंधन के पक्ष में नहीं’
चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव लड़वाने वाले और सरकार चलाने वाले गठबंधन की बात अलग-अलग होती है. लेकिन 10 साल राज करने के बाद भी बीजेपी खुद को इस पोजिशन पर समझती है कि वो अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम है तो गठबंधन की कोई जरूरत ही नहीं है और ये बात मैं स्वार्थ नहीं बल्कि राजनीतिक अनुभव के आधार पर बोल रहा हूं. आपको बता दें कि चौधरी बीरेंद्र सिंह का परिवार जेजेपी के साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं है, बल्कि अलग-अलग चुनाव लड़ने के पक्ष में है. कई मौकों पर चौधरी बीरेंद्र और उनके बेटे सांसद बृजेंद्र सिंह कई मौकों पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को इस बात से अवगत भी करवा चुके है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)