Panipat: सात फेरे लेने के तुरंत बाद ये बहाना बनाकर दुल्हन हुई फरार, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
Cheater Dulhan: यह रिश्ता 40 हजार में बिचौलिया के जरिए तय हुआ था. इसके बाद मात्र तीन दिन में ही भी शादी हो गई. शादी पानीपत शहर के देवी मंदिर में हुई थी.
Haryana News: हरियाणा के पानीपत (Panipat) में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां शादी के मात्र 20 मिनट बाद एक दुल्हन (Bride) फरार हो गई. बताया जाता है कि शादी के बाद जब दूल्हा (Groom) अपनी पत्नी को लेकर जाने के लिए तैयार हुआ तो दुल्हन शौच आने की शिकायत की. इसके बाद वह शौच के बहाने बहन के साथ फरार हो गई. काफी देर इंतजार के बाद भी जब दुल्हन नहीं पहुंची, तब दूल्हे को कुछ गलत होने एहसास हुआ. इसके बाद दूल्हे ने मामले की पुलिस (Panipat police) में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने दूल्हे की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
40 हजार रुपए में तय हुआ था रिश्ता
दरअसल, यह रिश्ता 40 हजार में बिचौलिया के जरिए तय हुआ था. इसके बाद मात्र तीन दिन में ही भी शादी हो गई. शादी पानीपत शहर के देवी मंदिर में हुई थी, लेकिन पति संग 7 जन्मों के फेरे लेने के मात्र 20 मिनट बाद ही लड़की फरार हो गई. इससे ठगी का अंदेशा जताया जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि युवती किसी ऐसे गैंग का हिस्सा है, जो कमीशन लेकर शादी कराने और फिर धोखा देकर फरार होने का काम करते हैं.
लड़की के परिवार को भी जानता है दूल्हा
शादी के तुरंत बाद पत्नी के फरार होने से आहत पीड़ित दूल्हे ने पानीपत के तहसील कैंप थाना पहुंचकर पुलिस से शिकायत की. शिकायत दूल्हे ने अपना नाम सोमबीर बताया है. वह भंडारी तहसील के मतलौडा गांव का रहने वाला खुद को बताया है. उसने अपनी शिकायत में बताया कि 5 फरवरी 2023 को उसकी सीमा नाम की युवती के साथ देवी मंदिर में शादी हुई थी. उसने बताया कि सीमा पानीपत शहर में देवी मंदिर के ही पास के ही किसी कॉलोनी की निवासी है. हालांकि, उसने बताया कि वह युवती के परिवार वालों को नहीं जानता है. उनकी यह शादी बिचौलिए ने करवाई थी.
युवती अपनी बहन के साथ पहुंची शादी रचाने
बिचौलिए के जरिए शादी तय होने के बाद रविवार को पीड़ित सोमबीर अपने भाई बिजेंद्र समेत 3 लोगों के साथ शादी करने के लिए पानीपत देवी मंदिर पहुंचा. वहीं, युवती सीमा सिर्फ अपनी बहन के साथ आई, उसके साथ घर का कोई और सदस्य नहीं था. बिचौलिए के जरिए पहले से तय मामले के तहत सोमवीर ने सीमा को 40 हजार रुपए दिए. इसके साथ ही फेरे, चाय-नाश्ता वगैरह का खर्चा भी पीड़ित युवक सोमबीर ने ही उठाया. इसके बाद देवी मंदिर में दोनों की शादी कराई गई.
शादी के बाद शौच के बहाने दोनों बहने हो गई फुर्र
सात जन्मों तक साथ रहने की कसम खाने के बाद दूल्हा खुशी-खुशी दुल्हन को लेकर घर ने के लिए मंदिर से निकला. इस बीच दुल्हन ने शौच आने की शिकायत की. इसके साथ ही दोनों बहनें देवी मंदिर के बाहर नाले की पुलिया पर बने शौचालय में जाने के लिए वहां से चली गई. जब वे काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो लड़के ने दोनों की तलाश शुरू की. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात ये हैं कि जिस युवती से युवक ने शादी रचा ली, उसके घर और परिवार के बारे में वह कुछ नहीं जानता था.
ये भी पढ़ेंः Gurugram News: गुरुग्राम में हिंदू-मुस्लिम से तनाव, दबंगों का डर ऐसा कि 1 हफ्ते से घर में कैद है पीड़ित परिवार