Punjab News: संगरूर में प्रचार के दौरान भ्रष्टाचार पर सीएम मान का बड़ा हमला, कहा- कई अंदर गए, कुछ की तैयारी
Punjab News: संगरूर के उपचुनाव के प्रचार लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान भदौड़ विधानसभा में क्षेत्र पहुंचे. मान ने कहा भ्रष्टचार के खिलाफ सरकार सख्च रुख अपना रही है. भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा.
![Punjab News: संगरूर में प्रचार के दौरान भ्रष्टाचार पर सीएम मान का बड़ा हमला, कहा- कई अंदर गए, कुछ की तैयारी Chief Minister Bhagwant Mann Bhadaur assembly to campaign for Sangrur by-election Punjab News: संगरूर में प्रचार के दौरान भ्रष्टाचार पर सीएम मान का बड़ा हमला, कहा- कई अंदर गए, कुछ की तैयारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/17/4b4627d2f0e71ee940f980b7a2f641ab_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: संगरूर लोकसभा उपचुनाव प्रचार के लिए CM भगवंत मान गुरुवार को बरनाला जिले के साथ भदौड़ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और रोड शो किया. इस दौरान भगवंत मान ने कहा कि भ्रष्टाचार पर सरकार कड़ा रुख अपना रही है. जिन भी मंत्रियों ने गलत काम किया है उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. जांच के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
मान ने कहा भ्रष्टाचार करने वाले कुछ लोग अंदर है और कई लोगों की बारी है. भ्रष्टाचारियों को अंदर भेजने की तैयारी हो चुकी है. जिन लोगों ने पंजाब के खजाने को लूटा है, लिस्ट बनकर तैयार हो गई है. उन सभी को एक-एक करके जेल भेजा जाएगा. मुख्यमंत्री संगरूर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार गुरमेल सिंह घराचों के हक में बरनाला के भदौड़ की अनाज मंडी से चुनाव प्रचार शुरू किया.
मान ने पूर्व वन मंत्री साधू सिंह धर्मसोत का जिक्र करते हुए कहा कि विजिलेंस की टीम धर्मसोत सुबह गिरफ्तार करने वाली थी लेकिन मैंने कहा रात को ही गिरफ्तार कर लो. धर्मसोत पंजाब के 25 हजार पेड़ बेंच कर पंजाब के ऑक्सीजन को ही खत्म कर दिया. संगरूर विधानसभा भगवंत मान के विधायक बनने के बाद खाली हो गई थी. इस सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक दलवीर सिंह गोल्डी और शिरोमणि अकाली दल से पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या में शमिल बलवंत सिंह राजोआणा की बहन कमलदीप कौर राजोआणा चुनाव मैदान नें हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)