पंजाब के सीएम भगवंत मान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने तिहाड़ जेल जाएंगे. तिहाड़ जेल को पंजाब मुख्यमंत्री कार्यालय ने चिट्ठी लिखी है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सीएम केजरीवाल से मिलने का समय मांगा है. ईडी ने 21 मार्च को दिल्ली के सीएम को आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया था. वो 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में जेल में रहेंगे.
इस बीच, दिल्ली हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री केजरीवाल की उस याचिका पर बुधवार (3 अप्रैल) को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया, जिसमें उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है. न्यायमूर्ति स्वर्णकांता शर्मा ने दोनों पक्षों- आम आदमी पार्टी (आप) नेता केजरीवाल और ईडी- की ओर से पेश दलीलें सुनने के बाद कहा, 'मैं फैसला सुरक्षित रख रही हूं.'
21 मार्च को ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए आप के राष्ट्रीय संयोजक ने अपनी गिरफ्तारी के 'समय' पर सवाल उठाया और कहा कि यह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव एवं समान अवसर मुहैया कराये जाने सहित संविधान की बुनियादी संरचना का उल्लंघन है. केजरीवाल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने दलीलें रखीं.
एजेंसी की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एस. वी. राजू ने याचिका का यह कहते हुए विरोध किया कि इस मामले में प्रथम दृष्टया धनशोधन का अपराध बनता है और वर्तमान में, याचिकाकर्ता के खिलाफ जांच प्रारंभिक चरण में है. एएसजी ने ईडी के खिलाफ लगाए गए पूर्वाग्रह के आरोपों से इनकार किया और कहा कि उनका मामला सबूतों पर आधारित है और 'अपराधियों को गिरफ्तार किया ही जाना चाहिए और जेल भेजना चाहिए'.
ईडी की ओर से यह भी दलील दी गयी कि याचिका में याचिकाकर्ता के खिलाफ पारित पहले हिरासत आदेश पर हमला किया गया है, न कि बाद के आदेशों पर. कोर्ट ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को पहली बार 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजने का आदेश दिया था.
AAP के लिए 'संजीवनी' बनेगी संजय सिंह की रिहाई? कंधों पर होंगी कई जिम्मेदारी