पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शनिवार को किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल से केंद्र के नए कृषि कानूनों के मुद्दों पर चर्चा की. केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन का समर्थन करते हुए चन्नी ने राजेवाल को बताया कि पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र आठ नवंबर को आहूत किया गया है. उन्होंने बताया कि पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में केंद्र के तीन कृषि कानूनों को अस्वीकार किया जाएगा.


BSF का अधिकार क्षेत्र बढ़ाए जाने का भी होगा विरोध


 इसके साथ ही केंद्र सरकार की उस अधिसूचना का विरोध किया जाएगा जिसके जरिये उसने सीमा सुरक्षा बल के न्यायाधिकार क्षेत्र का विस्तार सीमा से मौजूदा 15 किलोमीटर के दायरे से बढ़ाकर 50 किलोमीटर कर दिया है. चन्नी ने ट्वीट किया, ‘‘आज, मैंने किसान यूनियन के नेता बलबीर सिंह राजेवाल जी से बात की और भारत सरकार द्वारा हमपर लादे गए तीन कृषि कानूनों पर चर्चा की.’’ चन्नी ने राजेवाल से फोन पर बात की और इसका वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है.



विशेष सत्र में कृषि कानूनों को करेंगे खारिज


मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि  हमने विशेष सत्र बुलाया है जिसमें हम कृषि कानूनों को खारिज करेंगे.  इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने चन्नी से कहा कि वह किसानों को ‘भ्रमित’ नहीं करें. अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार ने उनको उद्धृत करते हुए कहा, मेरी सरकार ने यह सबकुछ किया चरणजीत सिंह चन्नी. हमने किसान नेताओं से कृषि कानून पर बात की और विधानसभा में अपना संशोधित कानून भी पारित किया. लेकिन राज्यपाल उनको रोके हुए हैं और किसी नए कानून को भी रोक देंगे. कृपया कर किसानों को झूठे वादे कर भ्रमित नहीं करें.’’


यह भी पढ़ें:


National Unity Day: वीडियो संदेश में बोले पीएम मोदी- सिर्फ इतिहास में नहीं बल्कि हमारे दिलों में हैं सरदार पटेल


PM Modi in Italy: पीएम मोदी के इटली दौरे का आखिरी दिन, आज जलवायु परिवर्तन पर होगी चर्चा