Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि कोविड-19 से मरने वालों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये दिए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि 50 हजार रुपये मुआवजा पर्याप्त नहीं है. चन्नी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि उनकी सरकार मुआवजे की राशि में 25 प्रतिशत योगदान देने को तैयार है.
ये हमारी जिम्मेदारी
चन्नी ने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने पत्र में कहा कि एक कल्याणकारी राज्य होने के नाते यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम संकटग्रस्त नागरिकों की सहायता करें.
अशोक गहलोत ने भी लिखा पत्र
बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों को 50,000 रुपये के बजाय चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने को कहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने हिस्से का 25 प्रतिशत वहन करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा है कि आज के जमाने में 50,000 रुपये क्या होते हैं?
4 लाख से अधिक मौतें हुईं
बता दें कि देशभर में अबतक कोरोना वायरस से 4,66,980 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 396 मौतें हुईं.
ये भी पढ़ें:
Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू को रास नहीं आई अरविंद केजरीवाल की तारीफ, इसलिए बोला जमकर हमला