Haryana News:   हरियाणा सरकार अब नशे के कारोबारियों पर सख्त एक्शन लेने की तैयारी में है. नशे के कारोबारियों की अब मुश्किलें बढ़ने वाली है, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नशा कारोबारियों की संपत्ति अटैच करने का निर्देश दिया है. सीएम खट्टर के निर्देश के बाद मुख्य सचिव ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें ‘ऑपरेशन धाकड़’ तेज करने के लिए कहा है. अभी तक नशे के कारोबार से जुड़े 41 आरोपियों पर शिकंजा कसते हुए 37 करोड़ रुपए की संपत्ति को अटैच किया गया है.  


नशे के कारोबार पर लगाए अंकुश
मुख्य सचिव संजीव कौशल ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की बैठक के दौरान कहा कि नशे के कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाए और साथ ही युवाओं को जागरुक करने का काम भी किया जाए. शिक्षण संस्थानों में टीमों का गठन कर स्टूडेंटस को नशे के घाचक परिणामों से बचाव के प्रति जागरूक किया जाए. मुख्य सचिव ने कहा कि इन सबके अलावा डॉक्टरों की तरफ से लिखी गई दवाईयों की पर्ची पर दवाईयों की आपूर्ति पर भी खास ध्यान रखा जाए. ड्रग ओवरडोज से होने वाली मौतों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि इसके लिए एक विशेष मानक संचालन प्रक्रिया एक माह में तैयार की जाए. कौशल ने कहा कि फॉरेंसिक साइंस लैब का भी आधुनिकीकरण किया जाना चाहिए. 


नशा मुक्ति केंद्र पर रखी जाए नजर
मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि हरियाणा में अभी 90 नशा मुक्ति केंद्र चलाए जा रहे है. जिनमें से 21 सरकारी और बाकि निजी संस्थाओं और एनजीओ के द्वारा चलाए जा रहे है. इन नशा मुक्ति केंद्रों की कार्यप्रणाली पर विशेष रुप से बल दिया जाना चाहिए. मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि वो इन केंद्रों का समय-समय पर दौरा करते रहे. साथ ही इन नशा मुक्ति केंद्रों पर मनोचिकित्सकों के अलावा अन्य कर्मचारियों की भी भर्ती की जानी चाहिए. 


यह भी पढ़ें: Haryana Punjab Weather Today: हरियाणा और पंजाब में खत्म हुआ पश्चिमी विक्षोभ का असर, जानिए अब होगी बारिश या मौसम रहेगा साफ