Maisha Dixit: बथर्ड के दिन चाइल्ड एक्टर मायशा के साथ बड़ा हादसा, चंडीगढ़ के मॉल में स्लैब गिरने से हुईं घायल
Maisha Dixit News: चंडीगढ़ के एक मॉल में मायशा अपना 13वां जन्मदिन मना रही थीं. मायशा और उनकी रिश्तेदार सुरभी जैन फोटो के लिए पोज बना रहे थे, तभी ग्रेनाइट का स्लैब उनपर गिर गया, जिससे उन्हें चोट आई.
![Maisha Dixit: बथर्ड के दिन चाइल्ड एक्टर मायशा के साथ बड़ा हादसा, चंडीगढ़ के मॉल में स्लैब गिरने से हुईं घायल child artist maisha dixit sustained injury after a slab fell from a mall in chandigarh Maisha Dixit: बथर्ड के दिन चाइल्ड एक्टर मायशा के साथ बड़ा हादसा, चंडीगढ़ के मॉल में स्लैब गिरने से हुईं घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/01/c807ba024433b4d93bcd2f3e970a14721727767201961490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maisha Dixit Latest News: चाइल्ड एक्टर मायशा दीक्षित (Maisha Dixit) और उनकी रिश्तेदार चंडीगढ़ के एक मॉल में घायल हो गईं. चंडीगढ़ के औद्योगिक इलाके के इलेनेट मॉल में उनके ऊपर पिलर से टूटकर एक ग्रेनेट स्लैब गिर गया. दोनों अस्पताल ले जाया गया, जहां से उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. यह घटना उस मॉल में हुई है, जहां कुछ महीने पहले भी एक दुर्घटना में 11 साल के बच्चे की मौत हो गई थी.
ट्रिब्यून इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना रविवार को हुई है. यह घटना तब हुई जब मायशा अपना 13वां जन्मदिन मना रही थीं. मायशा और उनकी रिश्तेदार सुरभी जैन फोटो के लिए पोज बना रहे थे तभी ग्रेनाइट का स्लैब उनपर गिर गया, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है. दोनों को अस्पताल ले जाया गया और उन्हें अगले दिन सोमवार को छुट्टी दे दी गई. दोनों की हालत अभी ऐसी नहीं है कि वे पुलिस को स्टेटमेंट दे सकें.
पुलिस को नहीं दे पाईं स्टेटमेंट
दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पुलिस उनका स्टेटमेंट रिकॉर्ड करने गई थी. वे इतनी डरी हुई थीं कि पुलिस को कुछ बोल नहीं पाईं. पुलिस का कहना है कि वे किसी तरह की कार्रवाई से पहले दोनों का स्टेटमेंट लेना चाहेंगे. बता दें कि मायशा ने 'कहानी मतारानी की', 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' और 'मिष्टी खन्ना' में काम किया है.
रिश्तेदार को भी आई गंभीर चोट
उधर, मायशा के एक अन्य रिश्तेदार ने बताया कि दोनों को गंभीर चोट आई है. मायशा को कमर के नीचे और पसलियों में चोट आई है, जबकि सुरभी को सिर में चोट लगी है. जैसे ही यह दुर्घटना हुई दोनों को मॉल के मेडिकल रूम में ले जाया गया. बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस आने में देरी हो रही थी और सुरभी के सिर से बहुत खून निकल रहा था.
हालांकि, इन सबके बीच मॉल के प्रबंधन की ओऱ से बयान जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि हमें दुर्घटना की जानकारी है जो कि हमारे परिसर में हुई है. हमारी टीम ने ग्राहक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में कांग्रेस ने लगाए 'लापता लेडीज़' के पोस्टर, CM शिंदे- फडणवीस और अजित पवार को किया टारगेट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)