Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. राजनीतिक पार्टियों की रैलियां शुरू हो गई हैं तो टिकट दावेदारों की भी होड़ लग गई है. इस बीच कांग्रेस नेता और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के दामाद चिंरजीव राव (Chiranjeev Rao) ने डिप्टी सीएम पद के लिए दावेदारी कर दी है. यह दावेदारी तब की गई है जब उन्हें अभी तक टिकट देने की भी घोषणा नहीं हुई है. चिरंजीव राव हरियाणा के रेवाड़ी से विधायक हैं.


रेवाड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में चिरंजीव राव ने कहा, ''जो नारा दिया था बीजेपी ने दिया था, उसको हमलोग पूरा करेंगे और कांग्रेस को 75 पार करने का काम हमलोग करेंगे. अभी लोग कह रहे थे कि चिरंजीवी मंत्री बनेगा, या डिप्टी सीएम बनेगा. आपको कहना चाहता हूं कि आपका सहयोग और आशीर्वाद साथ रहा और युवा साथी का साथ रहा तो विधायक आप बनाओगे, उप मुख्यमंत्री का पद लेने का काम मैं करूंगा, यह विश्वास मैं दिलाता हूं.''


चिरंजीव राव को टिकट मिलना लगभग तय
चिरंजीव राव ने इस दौरान यह घोषणा भी की कि वह किस दिन नामांकन दाखिल करेंगे. माना जा रहा है कि उन्हें चुनाव में टिकट मिलना लगभग तय है. वहीं, इस दौरान उनके पिता अजय सिंह यादव ने कहा कि ओबीसी अध्यक्ष होने के नाते यह प्रय़ास रहेगा कि ओबीसी समाज के नेताओं को ज्यादा टिकट मिले.


अक्टूबर के पहले सप्ताह में संपन्न होगी चुनावी प्रक्रिया
हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे. इसकी घोषणा पिछले सप्ताह मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने की थी. नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें हैं. यहां फिलहाल बीजेपी की सरकार है. राज्य में मुख्य मुकाबला यूं तो बीजेपी और कांग्रेस के बीच है लेकिन आम आदमी पार्टी, इंडियन नेशनल लोक दल, जेजेपी और बीएसपी भी चुनाव के मैदान में है. 


ये भी पढ़ें- Haryana: ‘...मुझे शर्म आती है’, भूपेंद्र हुड्डा-दीपेंद्र हुड्डा पर हमला बोलते हुए CM नायब सैनी ने क्यों कही ये बात?