Haryana News: हरियाणा के हिसार रेंज के एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने एक बड़े मामले का खुलासा होने पर हांसी के सीआईए टू के इंचार्ज सहित 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है. इन पुलिसकर्मियों पर आरोप था कि इन्होंने यूपी के टकलू गैंग से मिली प्राचीन मूर्ति को मालखाने में जमा नहीं करवाया. बल्कि ये सभी पुलिसकर्मी मिलकर उस मूर्ति के आठ बिस्किट बनवा लाए. इसके बाद हांसी एसपी नीतिका गहलोत द्वारा ADGP को एक रिपोर्ट सौंपा गई जिसपर कार्रवाई करते हुए ADGP श्रीकांत जाधव ने इंचार्ज नितिन तरार समेत बालकिशन, सज्जन सिंह, सुरेश, रविंद्र सिंह, जुगवेंद्र सिंह, विजय, सुनील को निलंबित कर दिया.
आरोपी पुलिसकर्मियों पर विभागीय जांच के आदेश
हिसार रेंज के एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश पारित किए हैं. जिसकी जांच एएसपी नरवाना कुलदीप सिंह करेंगे. एडीजीपी ने इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ आपराधिक मंशा, विभागीय कदाचार, लापरवाही के मुकदमें दर्ज करने के आदेश भी दिए है.
क्या है पूरा मामला
कुछ दिन पहले हांसी बस स्टैंड के पास से CIA हांसी ने उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले की टकलू गैंग के बिमलेश, रामदास और रघविंद के कब्जे से अष्टधातु की प्राचीन मूर्ति बरामद की थी. मूर्ति को लेकर धारा 102 के तहत पुलिस ने कार्रवाई की थी. लेकिन इसे मालखाने में जमा नहीं करवाया गया. बल्कि CIA टू के इंचार्ज समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने मेटल मूर्ति को हिसार के खजांची बाजार से गलवाकर उसके बिस्किट बनवा लिए. वही टकलू गैंग के पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. यूपी निवासी बबलू ने मूर्ति ना मिलने को लेकर हिसार रेंज के एडीजीपी श्रीकांत जाधव को इसकी शिकायत दी, जिसके बाद एडीजीपी की इसकी जांच डीसपी को सौंपी. डीएसपी ने जांच की तो मामले का खुलासा हुआ. श्रीकांत जाधव ने कहा कि पुलिस कर्मचारियों ने सुनार पर दबाव डालकर मूर्ति के बिस्किट बनवाए थे. जिसको लेकर आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें: Waris Punjab De: अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 साथी गिरफ्तार, अमृतपाल फरार