Kangana Ranaut Slapped News: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ महिला जवान के खिलाफ पंजाब में मामला दर्ज हुआ. कंगना रनौत को कथित तौर पर 'किसानों का अपमान' करने के लिए थप्पड़ मारने वाली केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की महिला कांस्‍टेबल कुलविंदर कौर के खिलाफ अब आईपीसी की धारा 323 और 341 के तहत पुलिस केस दर्ज किया गया. फिलहाल अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है. हालांकि उन्हें सस्पेंड भी कर दिया गया है. 


इस पर कुलविंदर कौर ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'मुझे नौकरी की फिक्र नहीं है. मां की इज्जत पर ऐसी हजारों नौकरियां कुर्बान है.'




कंगना ने गुरुवार (6 जून) को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद सीआईएसएफ अधिकारियों को बताया कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर एक महिला कांस्टेबल ने उन्हें थप्पड़ मारा और उनके साथ दुर्व्यवहार किया. इसके बाद सीआईएसएफ की कांस्टेबल को हिरासत में लिया गया और बाद में उसे निलंबित कर दिया गया. 


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, एयरपोर्ट पर लोगों द्वारा रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में मंडी सांसद को सिक्‍योरिटी चेक पॉइंट तक ले जाते देखा जा सकता है, जहां पर यह घटना हुई थी. हालांकि, जैसे ही वह उस जगह पहुंचती है तो बहस छिड़ जाती है और उन्‍हें वहां से ले जाया जाता है. वीडियो में कथित थप्पड़ मारते नहीं दिखाया गया है. वहीं घटना के कुछ घंटों बाद अभिनेत्री ने एक्‍स पर एक वीडियो मैसेज के जरिए बताया कि एयरपोर्ट पर क्‍या हुआ था. 


कंगना ने वीडियो में कहा कि "यह घटना सुरक्षा जांच के दौरान हुई. महिला गार्ड मेरा इंतजार कर रही थी. फिर वह आई और मुझे मारा. अपशब्द कहने लगी. मैंने उससे पूछा कि उसने मुझे क्यों मारा तो उसने कहा कि 'मैं किसानों का समर्थन करती हूं' मैं सुरक्षित हूं, लेकिन मेरी चिंता यह है कि पंजाब में आतंकवाद बढ़ रहा है, हम उससे कैसे निपटेंगे?"






बीजेपी इस घटना की निंदा की
पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और अनुचित बताते हुए शुक्रवार को कहा कि असहमति व्यक्त करने के लिए किसी भी तरह की हिंसा अस्वीकार्य है और इसकी निंदा की जानी चाहिए. इस बीच किसान यूनियनों एसकेएम (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर संघर्ष समिति ने निलंबित सीआईएसएफ कांस्टेबल को अपना समर्थन देने की घोषणा की है. साथ ही दावा किया है कि कंगना ने कुलविंदर को 'खालिस्तान कौर' कहा था.


पिछले ढाई साल से एयरपोर्ट पर ड्यूटी कर रही कांस्टेबल को घटना के बाद टेलीविजन चैनलों पर यह कहते हुए देखा गया कि वह किसान आंदोलन के दौरान कंगना द्वारा दिए गए बयानों से परेशान थी. कुलविंदर कौर ने कहा कि "उन्होंने बयान दिया कि किसान 100 रुपये के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. क्या वह वहां जाकर बैठेंगी? जब उन्होंने यह बयान दिया तो मेरी मां वहां बैठी थीं और विरोध कर रही थीं."


CISF डीआईजी ने क्या कहा?
बताया जा रहा है कि कांस्टेबल इसलिए भी नाखुश थी, क्योंकि कंगना ने प्रदर्शनकारी किसानों को 'खालिस्तानी' कहा था. वहीं सीआईएसएफ के डीआईजी विनय काजला ने मीडिया को बताया कि "यह उनकी (कांस्टेबल) की ओर से भावनात्मक अटैक था. वह इस घटना के लिए खेद प्रकट करती हैं, उनके पति भी सीआईएसएफ में हैं और यहां डॉग स्क्वायड के साथ तैनात हैं."


2020-21 में किसानों के विरोध ने देश और दुनिया में सुर्खियां बटोरीं थीं. रनौत ने विरोध प्रदर्शनों की निंदा करते हुए और आंदोलन की वैधता पर सवाल उठाते हुए कई पोस्ट किए थे. इस दौरान उन्‍होंने अक्सर प्रदर्शनकारियों पर निशाना साधा था.



यह भी पढ़ें: हरियाणा में पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे, दिल्ली की तरह जा रही थी कोयले से भरी गाड़ी