Punjab News: पंजाब में अब घर बैठे होंगे सरकारी काम, सीएम भगवंत मान और AAP मुखिया केजरीवाल ने योजना को दिखाई हरी झंडी
Doorstep Delivery Scheme 2023: दिल्ली के बाद पंजाब में आज (10 दिसंबर) को सरकारी सेवाओं की डोरस्टेप डिलीवरी योजना शुरू हो गई. सीएम अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने इस योजना को हरी झंडी दिखाई.

Punjab Doorstep Delivery Scheme 2023: आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने दिल्ली के बाद अब पंजाब में भी सरकारी सेवाओं की होम डिलीवरी की शुरुआत की है. आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज यानी रविवार (10 दिसंबर) को इस योजना को हरी झंडी दिखाई. इस योजना का लक्ष्य लोगों के उनके घरों तक नागरिक-केंद्रित सेवाएं मुहैया करना है. इस योजना के तहत लोगों के उनके घर 43 सेवाएं उपलब्ध कराय़ई जाएंगी, जिनमें जन्म, विवाह, मृत्य, आय, आवा, जाति, ग्रामीण क्षेत्र, सीमावर्ती क्षेत्र पिछड़ा क्षेत्र, पेंशन बिजली बिल भुगतान और भू सीमांकन प्रमाण पत्र शामिल है.
सरकारी सेवाओं की होम डिलीवरी योजना को लेकर आज सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब पहुंचे, जहां पंजाब के सीएम भगवंत मान और उन्होंने इस योजना को हर झंडी दिखाई. इस योजना के तहत घर बैठे लोगों को 43 सरकारी सेवाएं मिलेंगी. इस योजना का लाभ उठाने के लिए केवल 1076 डायल करना होगा. इस नंबर को डायल कर के आप सेवा का लाभ उठा सकते हैं.
डोरस्टेप डिलीवरी की हुई शुरुआत
इस योजना की शुरुआत आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 10 दिसंबर को लुधियाना में किया. इस योजना के शुरू होने से एक दिन पहले पंजाब इकाई के मुख्य प्रवक्ता मालविंदर सिंह कांग ने कहा था कि शस्त्र लाइसेंस, आधार और स्टाम्प पेपर को छोड़कर लगभग सभी सरकारी सेवाएं इस योजना के दायरे में आती हैं.
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?
इस योजना को हरी झंडी दिखाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने मंच से कहा कि यह केवल पंजाब के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए क्रांतिकारी दिन है. हमारे क्रांतिकारियों ने सिर्फ इसलिए कुर्बानी नहीं दी थी कि सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने हों. इस क्रांतिकारी कदम के बाद आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. सरकारी काम के लिए लोगों को छुट्टी लेना पड़ती है. ये सिर्फ 43 सेवाएं ही नहीं आने वाले समय में सौ सेवाएं आपको घर बैठे-बैठे मिलेंगी और एक दिन ऐसा आएगा जब पंजाब सरकार के दफ्तरों पर ताला लग जाएगा और सारे सरकारी काम आपके हिसाब से आपके घर बैठे हो जाएंगे.
दिल्ली में 2018 में ये काम शुरू हुआ था आज तक लाखों लोगों को फायदा मिला है और दिल्ली सरकार के कई दफ्तरों पर ताले लग गए. दूसरी सरकारों की नीयत खराब है, जो काम दिल्ली सरकार ने पांच साल पहले किया वो काम दूसरे राज्यों की सरकारें क्यों नहीं कर पाईं. दलालों को जो काम कराने का पैसा मिलता वो अधिकारियों से होते हुए मुख्यमंत्रियों तक पहुंचता है.
4000 लड़के-लड़कियों को नौकरी मिलेगी-केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि जिन्होंने पंजाब का खजाना लूटा वो सारा पैसा वापस लाकर आपके( जनता) के ऊपर लगाएंगे. आज जो काम हो होने जा रहा है वो भ्रष्टाचार पर बड़ी चोट साबित होगा. 4000 नए लड़के लड़कियों को नौकरी मिलेगी जो बच्चे आपके घर काम करने आएंगे. जब आपसे वोट मांगा था तो गारंटी दी थी कि भ्रष्टाचार खत्म करेंगे. ये AAP की गारंटी है केजरीवाल की गारंटी है. हम कहकर गए थे कि वोट दो और हमारा काम पसंद आए तो ही अगली बार वोट देना. हम ऐसा काम करेंगे कि अगली बार वोट मांगने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.
दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आज 'भगवंत मान सरकार तवाडे की तरफ से' योजना यानी सरकारी सेवाओं की डोरस्टेप डिलीवरी योजना शुरू हो गई है. लोगों को दफ्तरों में जाने, कतारों में खड़े होने, दफ्तरों से छुट्टी लेने और रिश्वत देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. एक नंबर भी जारी किया गया है. यह कदम 75 साल पहले उठाया जाना चाहिए था."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

