Chandigarh News: दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल 30 दिसंबर को चंडीगढ़ में आप के 'विजय मार्च' का नेतृत्व करने के लिए पंजाब का दौरा करेंगे. विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राजनीतिक पार्टियों की गतिविधियां तेज हो रही हैं. इसी क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 30 दिसंबर से तीन दिवसीय पंजाब की यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान वे 30 दिसंबर को चंडीगढ़ में आप के 'विजय मार्च' का नेतृत्व करेंगे. इसके अलावा वे क्रमशः 31 दिसंबर और एक जनवरी को पटियाला और अमृतसर का दौरा करेंगे.
पंजाब में आप' सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में 35 में से 14 सीटों पर जीत हासिल की है. जिसके बाद अब आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल चंडीगढ़ में विजय मार्च का नेतृ्त्व करेंगे. इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि सीएम केजरीवाल पटियाला में 31 दिसंबर को शांति मार्च का भी नेतृत्व करेंगे. इस दौरान दोपहर 2 बजे महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सीएम अपनी पटियाला यात्रा की शुरुआत करेंगे. अपनी यात्रा के दौरान वे श्री काली देवी मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे.
दरअसल चंडीगढ़ नगर निगम चुनावों में 'आप' सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. जानकारी के मुताबिक कुल 35 सीटों पर चुनाव हुआ है, जिसमें आप को 14, बीजेपी को 12 सीट, कांग्रेस को 8 और अकाली को एक सीट मिली है. अब इन्हीं परिणामों को पंजाब की राजनीति दलबदल जैसी उठापटक का अक प्रमुख कारण माना जा रहा है.
इसे भी पढ़ें :