सुखपाल सिंह खेहरा की गिरफ्तारी पर पहली बार बोले सीएम अरविंद केजरीवाल, जानें- क्या कहा?
CM अरविंद केजरीवाल ने कहा- आम आदमी पार्टी INDIA गठबंधन के प्रति समर्पित हैं. आम आदमी पार्टी किसी भी हालत में INDIA गठबंधन से अलग नहीं होगी
पंजाब में कांग्रेस के विधायक सुखपाल सिंह खेहरा की गिरफ्तारी पर दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पहली प्रतिक्रिया दी है. सीएम ने कहा है कि मुझे पता चला है पंजाब पुलिस ने कल किसी कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया है. मेरे पास इसकी डिटेल नहीं है यह पंजाब पुलिस बताएगी.
सीएम ने कहा कि लेकिन नशे के खिलाफ हमने जंग छेड़ी हुई है। मैं किसी व्यक्तिगत मामले या व्यक्ति पर टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा लेकिन नशा खत्म करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. पंजाब में हमलोग नशा खत्म कर रहे हैं.
I.N.D.I.A. अलायंस पर दिल्ली के सीएम ने कहा कि हम इंडिया गठबंधन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. आम आदमी पार्टी इंडिया अलायंस के साथ है. आम आदमी पार्टी इंडिया अलायंस को निभायेगा. I.N.D.I.A. अलायंस में सीट शेयरिंग पर अरविंद केजलीवाल ने कहा कि थोड़ा टाइम दीजिए हो जाना चाहिए, मुझे लगता है हो जाएगा.
अरविंद केजरीवाल ने कहा- आम आदमी पार्टी INDIA गठबंधन के प्रति समर्पित हैं. आम आदमी पार्टी किसी भी हालत में INDIA गठबंधन से अलग नहीं होगी... आम आदमी पार्टी सरकार नशे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है.. लेकिन मैं किसी विशेष केस या किसी व्यक्ति विशेष पर बात नहीं कर रहा क्योंकि मेरे पास जानकारी नहीं है, जानकारी पंजाब पुलिस के पास है.