CM Vs Governor: राज्यपाल और सीएम में और बढ़ेगी रार! विधानसभा में इस बिल के जरिए गर्वनर पुरोहित का ये अधिकार खत्म करने की तैयारी
Haryana Politics: पंजाब के सीएम भगवंत मान आज विधानसभा में एक नया प्रस्ताव पास कर सकते है. जिससे कि विश्वविद्यालयों के कुलपति नियुक्त करने के राज्यपाल के अधिकार को समाप्त किया जा सके.
Punjab News: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के बीच अब विवाद और बढ़ने की संभावना है. मीडिया रिपोर्टस की माने तो सीएम मान राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपति नियुक्त करने के राज्यपाल के अधिकार को समाप्त करने की तैयारी में है. आज विधानसभा में इसको लेकर बिल लाया जा सकता है. अगर ये बिल पास विधानसभा में लाया जाता है तो राज्यपाल की जगह सीएम मान प्रदेश के विश्वविद्यालयों का चांसलर बन जाएंगे. यानि की सीधे तौर पर विश्वविद्यालयों में वाइस-चांसलर नियुक्त करने का अधिकार सीएम मान के पास आ जाएगा.
बंगाल में लाया गया था ऐसा प्रस्ताव
आपको बता दें कि इससे पहले बंगाल विधानसभा में भी ऐसा प्रस्ताव लाया गया था. सीएम ममता बनर्जी सरकार ने पिछले साल विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित करके राज्यपाल के बजाय मुख्यमंत्री को विश्वविद्यालयों का चांसलर बना दिया था. लेकिन बाद में राज्यपाल की तरफ से बिल को मंजूरी नहीं मिली थी जिसके बाद मामला मामला जब सर्वोच्च अदालत में पहुंचा तो बिल को खारिज कर दिया गया था.
राज्यपाल के पास मंजूरी के लिए जाएगा बिल
पंजाब सरकार की तरफ से अगर विधानसभा में यह बिल लाया जाता है तो फिर राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के पास इस बिल को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. क्योंकि कोई भी बिल विधानसभा में पास होने के बाद राज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेजा जाता है. ऐसे में माना यहीं जा रहा है कि राज्यपाल की तरफ से बिल को मंजूरी नहीं दी जाएगी.
राज्यपाल और मुख्यमंत्री में पहले से चल रही है तकरार
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित में लंबे समय से तकरार चल रही है. राज्यपाल पुरोहित सीएम मान पर उनके पत्रों का जवाब नहीं देने का भी आरोप लगा चुके है. ऐसे में अब इस बिल के विधानसभा में पारित होने के बाद दोनों के बीच दूरियां और बढ़ सकती है.