(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CM Bhagwant Mann ने अपने मंत्रियों को दी चेतावनी, काम काज से परिवार को रखें दूर
Punjab News: भगवंत मान ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों को सख्त तेवर दिखाए हैं. भगवंत मान को मंत्रियों के काम काज में परिवार के दखल की जानकारी मिली है.
Punjab News: स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को बर्खास्त करने के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बेहद सख्त तेवर अपना लिए हैं. भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने अपने सभी मंत्रियों को चेतावनी दी है कि वो रिश्तेदारों को काम काज में दखल नहीं देने दें. भगवंत मान ने साफ कर दिया है कि अगर किसी मंत्री के परिवार वाले उनके काम काज में दखल देते हैं तो वो इस बात को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक भगवंत मान ने अपने सभी मंत्रियों का फीडबैक लिया है. इसी दौरान भगवंत मान को जानकारी मिली है कि कुछ मंत्रियों की पत्नी, बेटे और अन्य परिवार वाले काम काज में दखल दे रहे हैं. भगवंत मान ने अपने मंत्रियों को ऐसे की गतिविधी से बचने के लिए हिदायत जारी की है.
भगवंत मान ने साफ कर दिया है कि अगर किसी भी मंत्री के परिवार का कोई सदस्य सरकारी मीटिंग में पाया जाता है तो फिर उसे अपनी कुर्सी गंवानी पड़ सकती है. इससे पहले भगवंत मान ने स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद हटा दिया था. विजय सिंगला के परिवार के सदस्य ठेकेदारों से एक परसेंट कमीशन की मांग कर रहे थे.
मान के पास रहेगा स्वास्थ्य मंत्रालय
विजय सिंगला के बर्खास्त होने के बाद पंजाब में मंत्रिंडल का विस्तार होने के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन भगवंत मान ने इन सभी कयासों पर विराम लगा दिया है. भगवंत मान ने कहा है कि अब वो स्वास्थ्य मंत्रालय अपने पास ही रखेंगे.
स्वास्थ्य मंत्रालय भगवंत मान की सरकार के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इसी के जरिए आम आदमी पार्टी दिल्ली के मॉडल को पंजाब में लागू करना चाहती है. भगवंत मान 15 अगस्त को पंजाब में 75 नए मोहल्ला क्लीनिक ओपन कर सकते हैं.
Navjot Singh Sidhu पटियाला सेंट्रल जेल में क्लर्क बने, दिन में पांच घंटे करना होगा काम