Punjab News: जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे गुरुवार को घोषित कर दिए गए, जिसमें आम आदमी पार्टी (AAP) की शानदार जीत हुई है. 58691 वोटों से AAP उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू (Sushil Kumar Rinku) ने जीत हासिल की है. AAP मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसे अभूतपूर्व जीत (Unprecedented victory) बताया है.
पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ दिल्ली पार्टी मुख्यालय में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, 'कांग्रेस के गढ़ में सेंधमारी करके आम आदमी पार्टी जीती है. पिछले साल हमारी सरकार बनी थी पंजाब के अंदर. 1 साल बाद ये चुनाव हुआ. किसी भी नई सरकार के लिए पहला साल बहुत कठिन होता है. क्योंकि पिछली सरकार की कई गलतियों को सुधारना पड़ता है. हम सिर्फ काम की राजनीति करते हैं, धर्म-जात की नहीं. हम आपने काम के आधार पर ही लोगों से वोट मांगते हैं. जालंधर की जनता ने आज पंजाब का मूड बताया है. उन्होंने मान साहब के काम पर ठप्पा लगाया है. ये बहुत बड़ा मैसेज है.
'9 में से 7 सीटें AAP जीती'
इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कुछ जबरदस्त आंकड़े मीडिया के सामने रखे. उन्होंने कहा, 'पिछली बार 92/117 सीटें जीतकर सरकार बनाईं थी. उस वेव में भी जालंधर की 9 विधान सभाओं में से 4 में ही आम आदमी पार्टी के MLAs चुनकर आए थे. जालंधर कांग्रेस का गढ़ माना जाता था. आज यहां 9 में से 7 सीटों पर AAP जीती है.'
'X Y Z फैक्टर ने किया कमाल'
पंजाब के सीएम भगवंत मान की तारीफ करते हुए आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, 'सीएम भगवंत मान का काम बोलता है. बिजली ठीक, पावर कट बंद, 500+ मोहल्ला क्लीनिक बन गए, लॉ एंड ऑर्डर स्टेबल हो गया, 29,000 नौकरियां दी गईं, देशभर में घूम-घूम कर ₹40000 करोड़ इंडस्ट्रियल एनवेस्टमेंट होनी शुरू हो गई. यही X Y Z फैक्टर है.'
'सर्वे में नहीं सीधे सरकार में आते हैं'
सीएम मान ने कहा, 'AAP का वोट बैंक कौन है ये हमें भी नहीं पता. हम किसी सर्वे में नहीं आते. सीधे सरकार में ही आते हैं. कोई नहीं मानता था 67 आ जाएंगी, 63 आ जाएंगी, 92 आ जाएंगी. हर चुनाव का परिदृश्य (Scenario) अलग होता है. संगरूर के एक्सपीरिएंस से सीखा और आज अच्छा किया.'
ट्वीट कर कार्यकर्ताओं को कहा- थैंक्यू
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा, 'जालंधर के लोगों ने अपने वोट से ये बता दिया कि आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में शानदार काम कर रही है. जालंधर की ये जीत पंजाब में AAP सरकार के काम की जीत है. जालंधर की जनता के साथ-साथ इस चुनाव में अपना पसीना बहाने वाले आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई.'
ये भी पढ़ें:- राजा वडिंग ने स्वीकारी हार, जानें जालंधर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस को मिले कितने वोट?