Aam Aaadmi Clinics: पंजाब को मिलेगी आम आदमी क्लीनिक की सौगात, सीएम मान 79 क्लीनिक्स का करेंगे लोकार्पण
Mohalla Clinics: पंजाब को आज फिर आम आदमी क्लीनिक की सौगात मिलने वाली है. मुख्यमंत्री भगवंत मान और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज 79 क्लीनिक का लोकार्पण करने वाले है.
![Aam Aaadmi Clinics: पंजाब को मिलेगी आम आदमी क्लीनिक की सौगात, सीएम मान 79 क्लीनिक्स का करेंगे लोकार्पण cm bhagwant mann and arvind kejriwal will inaugurate 79 aam aadmi clinics in punjab today Aam Aaadmi Clinics: पंजाब को मिलेगी आम आदमी क्लीनिक की सौगात, सीएम मान 79 क्लीनिक्स का करेंगे लोकार्पण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/05/7609eeda8119b87e00e12d0b53d9ed5f1683256186740449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब के लोगों को आम आदमी पार्टी की सरकार आज फिर एक बड़ी सौगात देने वाली है. मुख्यमंत्री भगवंत मान और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज पंजाब को 79 और आम आदमी क्लीनिक की सौगात देने वाले है. पंजाब सरकार द्वारा अब तक राज्य में 504 आम आदमी क्लीनिक खोले जा चुके है. जिसमें 21 लाख लोगों का मुफ्त इलाज किया जा चुका है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि पंजाब में AAP की सरकार बनने के 1 साल के अंदर ही स्वास्थ्य क्रांति शुरू हो गई थी.
‘सरकार अपने वादे को कर रही है पूरा’
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों से वादा किया था पंजाब के लोगों को मुफ्त इलाज दिया जाएगा. वादे के अनुसार सरकार अपने कामों को पूरा करने में लगी है, सरकार पंजाब को रंगला पंजाब बनाने में लगी हुई है.
आज इन जिलों को मिलेगी आम आदमी क्लीनिक की सौगात
आज पंजाब के जिन जिलों में आम आदमी क्लीनिक की सौगात मिलने वाली है उनमें अमृतसर के 17, बरनाला में 1, फरीदकोट में 2, पटियाला में 5, संगरूर में 11, मोहाली में 6, शहीद भगत सिंह नगर में 6, तरनतारन में 1 आम आदमी क्लीनिक का लोकार्पण किया जाएगा. आम आदमी क्लीनिकों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों का रिकॉर्ड ऑनलाइन रखा जाता है. वही आपको बता दें कि 15 अगस्त 2022 को आम आदमी पार्टी की सरकार ने पहली बार पंजाब में 100 आम आदमी क्लीनिक की सौगात दी थी. इसके बाद 27 जनवरी 2023 को 400 आम आदमी क्लीनिक की सौगात और दी गई थी. इस अवसर पर सीएम मान ने कहा था कि चुनाव प्रचार में पंजाब के लोगों को मुफ़्त इलाज की गारंटी दी थी, जिसे हम आम आदमी क्लीनिक पूरा कर रहे है.
यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest News: महावीर फोगाट का बड़ा एलान- महिला पहलवानों को नहीं मिला इंसाफ तो घेर लेंगे दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)