पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को फैसला लेते हुए कहा कि पंजाब की जेलों में वीआईपी सेल बंद होंगी. इसके साथ ही भगवंत मान ने कहा कि वे प्रदेश की जेलों में वीआईपी संस्कृति को खत्म करना चाहते हैं. सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब की जेलों के सभी वीआईपी सेल को जेल प्रबंधन ब्लॉक में परिवर्तित किया जाएगा.  जेल में लापरवाही के मामले में संबंधित अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी. मतलब साफ है कि अब प्रदेश में किसी भी जेल के अंदर वीआईपी सेल नहीं रहेगी. 


सीएम भगवंत मान ने कहा कि अब प्रदेश की जेलें वास्तविक सुधार गृह होंगी. सीएम ने कहा कि वह अक्सर सोचते थे कि अदालतों द्वारा सजा सुनाए गए व्यक्ति को जेलों में वीआईपी कैसे बनाया जा रहा है. पंजाब सरकार के इस कदम से जेलों से चलाए जा रहे गैंगस्टरों के नेटवर्क पर भी लगाम लगेगी. हाल ही में पंजाब सरकार की तरफ से मोबाइल फोन के दुरुपयोग को रोकने के लिए जेलों में शुरू किए गए एक विशेष अभियान में 710 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं.


Punjab Schools: पंजाब ने बदला स्कूलों की गर्मी की छुट्टियों का समय, अब इस तारीख तक लगेंगी क्लासेस


बता दें कि पंजाब की आप सरकार वीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिए शुरू से ही अभियान चला रही है. जिसमें उसने सबसे पहले तो एक विधायक एक पेंशन को मंजूरी दी थी. इसके बाद सरकार ने विधायकों और मंत्रियों की सुरक्षा में भी कटौती की थी. इसके साथ ही पंजाब सरकार ने कई ऐसे फैसले लिए हैं जिनकी प्रदेश में हर कोई तारीफ कर रहा है.