Volvo Buses Punjab: पंजाब की सरकार ने दिल्ली से पंजाब जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ा एलान किया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को घोषणा की कि पंजाब सरकार 15 जून से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से पंजाब के विभिन्न शहरों के लिए वोल्वो बसें चलाएगी. पंजाब सरकार के इस फैसले से काफी यात्रियों का सुविधा मिलेगी. सीएम भगवंत ने इस एलान को करते हुए आश्वासन दिया कि पंजाब सरकार द्वारा संचालित वोल्वो बसों का किराया सेवाओं से समझौता किए बिना निजी बसों के किराए का आधा होगा.


इस बात की जानकारी देते हिए सीएम भगवंत ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि पहले परिवहन माफिया इससे लाभ कमा रहे थे लेकिन अब कमाया हुआ पैसा सरकारी खजाने में जाएगा. सीएम भगवंत मान ने कहा कि मार्च में पंजाब में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद इस मुद्दे पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की गई और दिल्ली और पंजाब के परिवहन अधिकारियों की एक बैठक भी हुई.


Punjab News: भगवंत मान सरकार का किसानों को लेकर फैसला- ट्यूबवेल पर लोड बढ़ाने का खर्चा घटाया


इन शहरों के लिए चल सकती है बस सेवा


दिल्ली एयरपोर्ट से चलने वाली वोल्वो बस सेवा पंजाब के 10 शहरों चंडीगढ़, रूपनगर, जालंधर, होशियारपुर, लुधियाना, अमृतसर, पठानकोट, मोगा, मुक्तसर और शहीद भगत सिंह नगर तक शुरू होने की उम्मीद है, क्योंकि अधिकांश संभावित यात्री इन क्षेत्रों से अधिक हैं. पंजाब और दिल्ली के मुख्यमंत्रियों ने दोनों राज्यों के परिवहन विभागों की सचिव स्तर की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा करने से पहले इस पर चर्चा की है.  अब पंजाब सरकार द्वारा चलने वाली इस बस सेवा से उन परिवहन माफियाओं पर भी लगाम लगेगी जो बस का अधिक किराया वसूलते हैं.


Punjab Budget: इस तारीख को आएगा मान सरकार का पहला बजट, सीएम बोले- पहली बार आम आदमी से ली गयी राय