Bhagwant Mann Big Decision: पंजाब के प्राइवेट स्कूलों की फीस और किताबों पर सीएम भगवंत मान ने किया बड़ा एलान, जानें पूरा अपडेट
Punjab News : पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने निजी स्कूलों, फीस और किताबों को लेकर अहम घोषणा की.
Punjab Education News: मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने बुधवार को पंजाब (Punjab News) के निजी स्कूलों, फीस और किताबों को लेकर अहम घोषणा की. पंजाब सरकार ने बताया कि राज्य के निजी स्कूलों के फीस बढ़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है. प्राइवेट स्कूलों को इस सेशन में होने वाले एडमिशन के लिए भी फीस बढ़ाने की अनुमति नहीं मिलेगी.
एक अन्य फैसले में सीएम भगवंत मान ने कहा कि कोई भी स्कूल किसी खास दुकान से किताब और ड्रेस खरीदने के लिए नहीं बोलेगा. बच्चों के माता-पिता अपने हिसाब से किताब और ड्रेस खरीद सकते हैं. सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार का यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होगा.
किताबों और ड्रेस पर हुआ यह फैसला
सीएम भगवंत मान ने कहा "कोई भी प्राइवेट स्कूल अभिभावकों को किसी खास दुकान पर जाकर यूनिफॉर्म और किताबें खरीदने के लिए नहीं कहेगा. उन्होंने कहा "स्कूल उस इलाके की सभी दुकानों पर अपनी किताबें और यूनिफॉर्म उपलब्ध कराएंगे. अभिभावक अपनी पसंद की किसी भी दुकान से खरीद सकेंगे."
इससे पहले उन्होंने कहा कि पंजाब में एजुकेशन आम लोगों की पहुंच से दूर हो चुकी है. वह इतनी महंगी हो गई है कि लोग अपने बच्चों को अच्छे स्कूलों में पढ़ाना तो चाहते हैं लेकिन उनकी जेब जवाब नहीं देती. वहीं कई लोग ऐसे हैं जिन्हें अपने बच्चों को स्कूल छुड़वा कर काम पर लगाना पड़ता है.
यह भी पढ़ें:
Gurugram News: मानेसर में कंपनी से निकाले जाने पर मजदूरों ने किया प्रदर्शन,123 गिरफ्तार