(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab Jobs: पंजाब में रोजगार का बड़ा अवसर, सीएम भगवंत मान का एलान- प्राइवेट सेक्टर में 2.77 लाख युवाओं के लिए नौकरी!
Jobs in Punjab: सरकारी क्षेत्र में 29 हजार नौकरियां देने के बाद पंजाब सरकार अब निजी क्षेत्र में युवाओं को 2.77 लाख नौकरियां देने वाली है. सीएम भगवंत मान ने खुद इसकी घोषणा की है.
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को कहा कि पिछले एक साल में युवाओं को 29 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां देने के बाद राज्य सरकार अब उनके लिए निजी क्षेत्र में 2.77 लाख नौकरियां सुनिश्चित करेगी. मान ने कहा कि यह बहुत गर्व और संतोष की बात है कि आप सरकार ने अब तक राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में युवाओं को 29,000 से अधिक नौकरियां प्रदान की हैं. उन्होंने दावा किया कि यह एक रिकॉर्ड है क्योंकि पिछली सरकारों में से किसी ने भी युवाओं को इतनी नौकरियां नहीं दी हैं.
अब निजी क्षेत्र में युवाओं को दी जाएगी नौकरियां
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मान ने कहा कि योग्यता और पारदर्शिता ऐसे दो स्तंभ रहे हैं, जिनके आधार पर राज्य भर के युवाओं को नौकरी के अवसर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही राज्य सरकार निजी क्षेत्र में भी नई नौकरियां सृजित करने के भरसक प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये नौकरियां पंजाब में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के अलावा नौजवानों को राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में सक्रिय भागीदार बनाएंगी.
सड़क सुरक्षा फोर्स में भी होगी भर्ती
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संगरूर के लड्डा कोठी में जनसभा को संबोधित करते हुए शुक्रवार को कहा कि जब वो मेंबर ऑफ पार्लिमेंट थे. तब उन्हें एक डाटा के माध्यम से पता चला था कि पंजाब में रोड एक्सीडेंट में हर दिन 14 मौतें होती है. तो अब पंजाब में अब उनकी सरकार है. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के मकसद से वो पंजाब में एक नई पुलिस की शुरुआत होगी जो पुलिस पंजाब पुलिस से अलग होगी उसका नाम होगा सड़क सुरक्षा फोर्स होगा.
सीएम मान ने बताया कि सड़क सुरक्षा फोर्स के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी सड़कों पर होगी उनकी वर्दी अलग होगी, उनकी गाड़ियों का रंग अलग होगा. इनके पास चालान करने का भी अधिकार होगा.