Punjab Ration: पंजाब में AAP सरकार घर-घर पहुंचाएगी राशन, CM केजरीवाल ने कहा- केंद्र सरकार ने दिल्ली में लागू करने से रोका
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने राशन की डोर स्टेप डिलीवरी करने का एलान किया है. पंजाब सरकार के इस फैसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा केंद्र सरकार ने इसे दिल्ली में लागू करने से रोका.
Punjab Ration: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राशन की डोर स्टेप डिलीवरी को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सीएम भगवंत मान ने कहा कि अब पंजाब में राशन की डोर स्टेप डिलीवरी शुरू की जाएगी, जिससे आप सरकार घर-घर राशन पहुंचाएगी और इस काम को विभाग के अधिकारी ही करेंगे. वहीं पंजाब सरकार के इस फैसले को लेकर आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है.
पंजाब की जनता के लिए राशन की डोर स्टेप डिलीवरी पर आप मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में घर-घर राशन योजना चालू होगी. केंद्र सरकार ने इसे दिल्ली में लागू करने से रोका लेकिन कोई बात नहीं अब इसकी शुरुआत पंजाब से करेंगे.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि जनता को राशन लेने की गरीब आदमी को लंबी लंबी लाइन में लगना पड़ता है. अब घर घर राशन सरकार देगी, पंजाब के गरीबों को इससे फायदा होगा. एक फोन पर पिज्जा घर आ जाता है लेकिन 75 साल बाद भी लोगों को राशन के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ता है.
Amit Shah के फैसले के विरोध में उतरे भगवंत मान, पंजाब के हक के लिए लड़ने का दावा किया
सीएम भगवंत मान ने घर-घर राशन पहुँचाने का एलान किया है. पंजाब सरकार अच्छी सी पैकिंग में राशन पैक करके हर महीने आपके घर पहुँचाएगी. पंजाब की आप सरकार ने राशन को लेकर बड़ा फैसला लिया, अब पंजाब की जनता को राशन के लिए दुकानों पर लंबी लाइनों में नहीं खड़ा होगा.
पंजाब में राशन की डोर स्टेप डिलीवरी को लेकर सीएम भगवंत मान ने वीडियो शेयर करके ट्वीट किया है. इस ट्वीट में सीएम भगवंत मान ने लिखा- आजादी के 75 साल बाद भी हमारे लोग कतारों में खड़े हैं. आज हम ये सिस्टम बदलने जा रहे हैं.अब हमारी बुजुर्ग माताओं को राशन के लिए घंटो लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. किसी को अपनी दिहाड़ी नहीं छोड़नी पड़ेगी. आज मैंने फैसला लिया है कि आपकी सरकार आपके घर राशन पहुंचाएगी.