Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने भगत सिंह के शहीदी दिवस को लेकर बड़ा फैसला किया है. शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस यानी 23 मार्च को पंजाब में अवकाश रहेगा. पंजाब के नए सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने इस बात का एलान किया है. इससे पहले भगत सिंह का अपना आदर्श बताते हुए भगवंत मान ने खटकड़ा कलां में जाकर सीएम पद की शपथ ली थी.


पंजाब के सीएम पद की शपथ लेने के बाद से ही भगवंत मान लगातार भगत सिंह की विचारधारा को आगे बढ़ाने का दावा कर रहे हैं. भगत सिंह की याद में भगवंत मान बसंती पगड़ी भी पहनते हैं. इतना ही नहीं शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले लोगों से भी भगवंत मान ने बंसती रंग की पगड़ी पहनकर आने की अपील की थी.


यह पहला मौका होगा जब भगत सिंह के शहादत दिवस के दिन पूरे पंजाब में अवकाश रहेगा. इससे पहले तक सिर्फ पंजाब के नवांशहर में ही शहीदी दिवस के मौके पर अवकाश रहता था. लेकिन भगवंत मान की सरकार ने शहीदी दिवस को लेकर नई परंपरा का आगाज किया है.


एक्शन में हैं भगवंत मान


भगवंत मान ने इससे पहले अपने ऑफिस में भगत सिंह और भीमराव आंबेडकर के फोटे लगाए. भगवंत मान का कहना है कि वह राजनीति में आने से पहले से ही भगत सिंह को अपना आदर्श मानते हैं और इसी वजह से वो लगातार भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां जाते रहते थे.


बता दें कि पंजाब के सीएम पद की शपथ लेने के बाद ही भगवंत मान एक्शन में नज़र आ रहे हैं. भगवंत मान पहले ही पंजाब में एंटी करप्शन हेल्पलाइन का आगाज करने का दावा कर चुके हैं. एंटी करप्शन हेल्पलाइन को भगत सिंह के शहादत दिवस के मौके पर ही लॉन्च किया जाएगा. भगवंत मान का दावा है कि वो पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे.


Navjot Singh Sidhu ने अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला, दिल्ली के जरिए पंजाब सरकार को कंट्रोल करने का लगाया आरोप