Punjab Digital Jail: सीएम भगवंत मान का बड़ा ऐलान, लुधियाना में 100 करोड़ की लागत से बनेगी डिजिटल जेल, वहीं लगेगी अदालत
सीएम मान ने बड़ा ऐलान किया है हार्डकोर अपराधियों को रखने के लिए लुधियाना में डिजिटल जेल बनाई जाएगी. इस जेल के 2 फ्लोर होंगे पहले फ्लोर पर कैदी रहेंगे, नीचे फ्लोर पर जज साहिबान के ऑफिस और कोर्ट होगी.
![Punjab Digital Jail: सीएम भगवंत मान का बड़ा ऐलान, लुधियाना में 100 करोड़ की लागत से बनेगी डिजिटल जेल, वहीं लगेगी अदालत cm bhagwant mann big announcement, Digital jail will be built in Ludhiana Punjab Digital Jail: सीएम भगवंत मान का बड़ा ऐलान, लुधियाना में 100 करोड़ की लागत से बनेगी डिजिटल जेल, वहीं लगेगी अदालत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/09/7ea679773da6f800bb14b621b8396ae51686303722648623_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुरुवार को संगरूर के लड्डा कोठी पहुंचे. जहां उन्होंने ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 200 जेल वार्डन को नियुक्ति पत्र दिया. इस दौरान सीएम मान ने घोषणा की लुधियाना में डिजिटल जेल बनाई जाएगी. जिसके लिए केंद्र सरकार 100 करोड़ रुपए मंजूर किए है. इस जेल में हार्डकोर अपराधियों को रखा जाएगा. जेल के अंदर ही इन अपराधियों की पेशी के लिए कोर्ट बनाई जाएगी. इस जेल में जज खुद जाएंगे और अपराधी की पेशी इसी डिजिटल जेल में बने कोर्ट में होगी. जिसमें निचले फ्लोर पर जज तो ऊपरी फ्लोर पर कैदी बैठेगें.
लुधियाना में बनेगी डिजिटल जेल
सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में एक सबसे बड़ी समस्या है कि जो हार्डकोर कैदी होते हैं जिनको एक जेल से अदालत तक ले जाना बड़ा मुश्किल होता है कई बार ऐसे में कई घटनाएं हो जाती हैं या फिर कैदी भाग जाते हैं इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार से और गृह मंत्रालय से 100 करोड रुपए की लागत से लुधियाना जिले में बनने वाली हाई सिक्योरिटी जेल की मंजूरी ले ली है. जो जल्द शुरू हो जाएगी मुख्यमंत्री ने कहा कि लुधियाना जिले में बनने वाली ये हाई सिक्योरिटी जेल अपने आप में खास होगी.
डिजिटल जेल में होंगे 2 फ्लोर
इस डिजिटल जेल में हार्डकोर कैदियों को रखा जाएगा और इस जेल के 2 फ्लोर होंगे पहले फ्लोर पर कैदी रहेंगे, नीचे फ्लोर पर जज साहिबान के ऑफिस और कोर्ट होगी. ताकि किसी हार्डकोर कैदी की पेशी हो तो जेल में ही होगी कैदी को बाहर ले जाने की जरूरत नहीं होगी. सिर्फ उसके से संबंधित जज साहिब जेल में आएंगे. सीएम ने बताया कि लुधियाना इसलिए चुना गया है क्योंकि पूरे पंजाब में से दो ढाई घंटे में जज साहब ने जेल में आ सकते हैं जिसके साथ यह बहुत आसान हो जाएगा क्योंकि कई कैदियों को पेशी पर ले जाना बहुत मुश्किल होता था. अब सब एक ही छत के नीचे हो जाएगा.
बनाई जाएगी सड़क सुरक्षा फोर्स
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब में देशभर से सबसे ज्यादा रोड एक्सीडेंट होते हैं जब वह मेंबर ऑफ पार्लिमेंट थे. उस समय उन्होंने डाटा लिया था. रोड एक्सीडेंट में हर दिन 14 मौतें पंजाब में होती थी. अब उनकी सरकार बन चुकी है, अब पंजाब में एक नई पुलिस की शुरुआत होगी जो पुलिस पंजाब पुलिस से अलग होगी उसका नाम होगा सड़क सुरक्षा फोर्स.
अलग होगी वर्दी, सड़कों पर लगेगी ड्यूटी
जिसकी ड्यूटी सिर्फ पंजाब की सड़कों पर होगी उनकी वर्दी अलग होगी, उनकी गाड़ियों का रंग अलग होगा, उनके पास रोड पर चल रही गाड़ियों जो तेज गति से चल रही है जिनके का रोड एक्सीडेंट हो रहे हैं उनके चालान करने का अधिकार होगा. उनके पास क्रेन दी जाएगी जो रोड पर कोई एक्सीडेंट होता है तो रोड साफ किया जा सके और इसके साथ पंजाब पुलिस घर का काम जो पहले सड़कों पर ज्यादा होता था वह कम होगा और यह लोग आम लोगों की सुरक्षा के लिए थानों में तैनात रहेंगे और अपने बच्चों के लिए इनको समय भी मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब सीएम पर साधा निशाना, बोले- 'भगवंत मान सर्कस के शेर हैं जिसका हंटर...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)