Punjab: सीएम मान का उद्योग और निवेशकों के लिए बड़ा फैसला, हरे रंग के स्टांप पेपर से मिल जाएगी ये जानकारी
Chandigarh: उद्योग और निवेशकों के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा ऐलान किया है. ग्रीन कलर का स्टांप पेपर बताएगा किस मकसद से खरीदी गई थी जमीन
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उद्योग और निवेशकों के लिए बड़ा फैसला लिया है. ऐसा करने वाला पंजाब देश का पहला राज्य बन गया है. सीएम ने कहा कि अब इंडस्ट्रियल जमीन के लिए ग्रीन कलर का स्टांप पेपर होगा. जिससे आसानी से पता लग जाएगा कि जमीन किस मकसद से खरीदी गई है या बेची गई है.
ਇੰਡਸਟਰੀ ਅਤੇ ਨਿਵੇਸ਼ ਕਰਨ ਵਾਲਿਆਂ ਨੂੰ ਲੈਕੇ ਵੱਡਾ ਫੈਸਲਾ...ਅਜਿਹਾ ਕਰਨ ਵਾਲਾ ਪੰਜਾਬ ਦੇਸ਼ ਦਾ ਪਹਿਲਾ ਸੂਬਾ ਹੋਵੇਗਾ । Live https://t.co/C3wPCGY7CQ
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) May 12, 2023
खरीदना होगा हरे रंग का स्टांप
सीएम मान ने कहा कि पंजाब में जो कारोबारी निवेश करने के लिए आएगा उसे पहले बताना होगा कि किस मकसद से और कितनी जमीन वो खरीदना चाहता है. इसके बाद प्रशासनिक टीम के द्वारा जमीन संबंधी जांच की जाएगी और उसे जमीन खरीदने के लिए परमिशन दे दी जाएगी. इसके बाद उस निवेशक को एक हरे रंग का स्टांप खरीदने के लिए कहा जाएगा. जिसमें सीएलयू, पॉल्यूशन, फायर, फॉरेस्ट से संबंधित एनओसी के पैसे भी शामिल किए जाएंगे. इसके बाद जैसे ही जमीन की रजिस्ट्री होगी वो निवेशक अपनी फैक्ट्री का निर्माण शुरू कर सकेंगे.
नहीं लगाने पड़ेंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर
सीएम मान ने कहा कि सरकार के इस नए फैसले के बाद अब कारोबारियों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. इसके बाद फैक्ट्री तैयार होने के बाद सभी विभागों की क्लीयरेंस की स्टांप कारोबारी के पास मौजूद हरे रंग के स्टांप पेपर पर लगाई जाएगी. इसके बाद अगर अधिकारी भी फैक्ट्री में इंस्पेक्शन के लिए आएगा तो उसे हरे रंग का ये स्टांप पेपर देखकर ही पता चल जाएगा कि आखिर जमीन किस मकसद से खरीदी गई थी. सीएम मान ने कहा कि इस तरह का फैसला करने वाला पंजाब देश का पहला राज्य बना है. जिसने स्टांप पेपर की कलर कोडिंग का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि अभी हरे रंग के स्टांप पेपर की शुरूआत इंडस्ट्री क्षेत्र के लिए की गई है बाद में हाउसिंग और अन्य क्षेत्रों के स्टांप पेपरों का कलर भी निर्धारित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Punjab: लुधियाना में सीवेज गैस से फटी जमीन! दहशत में इलाके के लोग, कुछ दिन पहले ही हुआ था हादसा