Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उद्योग और निवेशकों के लिए बड़ा फैसला लिया है. ऐसा करने वाला पंजाब देश का पहला राज्य बन गया है. सीएम ने कहा कि अब इंडस्ट्रियल जमीन के लिए ग्रीन कलर का स्टांप पेपर होगा. जिससे आसानी से पता लग जाएगा कि जमीन किस मकसद से खरीदी गई है या बेची गई है.
खरीदना होगा हरे रंग का स्टांप
सीएम मान ने कहा कि पंजाब में जो कारोबारी निवेश करने के लिए आएगा उसे पहले बताना होगा कि किस मकसद से और कितनी जमीन वो खरीदना चाहता है. इसके बाद प्रशासनिक टीम के द्वारा जमीन संबंधी जांच की जाएगी और उसे जमीन खरीदने के लिए परमिशन दे दी जाएगी. इसके बाद उस निवेशक को एक हरे रंग का स्टांप खरीदने के लिए कहा जाएगा. जिसमें सीएलयू, पॉल्यूशन, फायर, फॉरेस्ट से संबंधित एनओसी के पैसे भी शामिल किए जाएंगे. इसके बाद जैसे ही जमीन की रजिस्ट्री होगी वो निवेशक अपनी फैक्ट्री का निर्माण शुरू कर सकेंगे.
नहीं लगाने पड़ेंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर
सीएम मान ने कहा कि सरकार के इस नए फैसले के बाद अब कारोबारियों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. इसके बाद फैक्ट्री तैयार होने के बाद सभी विभागों की क्लीयरेंस की स्टांप कारोबारी के पास मौजूद हरे रंग के स्टांप पेपर पर लगाई जाएगी. इसके बाद अगर अधिकारी भी फैक्ट्री में इंस्पेक्शन के लिए आएगा तो उसे हरे रंग का ये स्टांप पेपर देखकर ही पता चल जाएगा कि आखिर जमीन किस मकसद से खरीदी गई थी. सीएम मान ने कहा कि इस तरह का फैसला करने वाला पंजाब देश का पहला राज्य बना है. जिसने स्टांप पेपर की कलर कोडिंग का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि अभी हरे रंग के स्टांप पेपर की शुरूआत इंडस्ट्री क्षेत्र के लिए की गई है बाद में हाउसिंग और अन्य क्षेत्रों के स्टांप पेपरों का कलर भी निर्धारित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Punjab: लुधियाना में सीवेज गैस से फटी जमीन! दहशत में इलाके के लोग, कुछ दिन पहले ही हुआ था हादसा