Punjab: सीएम भगवंत मान का बड़ा एलान, शिक्षा विभाग में होगी भर्तियां, कैंपस मैनेजर समेत इन पदों पर होगी भर्ती
Moga News: सीएम भगवंत सिंह मान ने राज्यभर के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में और सुधार के लिए बड़े स्तर पर भर्ती करने का ऐलान किया है. इस दौरान उन्होंने 80 अध्यापकों को भी सम्मानित किया.
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को शिक्षा विभाग में एक बड़ा भर्ती अभियान शुरू करने की घोषणा की. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है. भगवंत मान ने कहा कि शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में पद खाली हैं और इस कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक सीएम मान ने यहां शिक्षक दिवस के अवसर पर एक राज्य स्तरीय समारोह के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही.
‘शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर होगी भर्ती’
सीएम मान ने कहा कि पंजाब को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने की प्रतिबद्धता के अनुरूप राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर भर्ती अभियान शुरू करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कैंपस मैनेजर और सफाई कर्मचारियों समेत बड़ी संख्या में पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 80 शिक्षकों को राज्य स्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित किया और कहा कि सरकार पंजाब में 'स्कूल ऑफ एमिनेंस' शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है. सीएम मान ने कहा कि इन स्कूलों की स्थापना के लिए 68 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है और पहला स्कूल 13 सितंबर को लोगों को समर्पित किया जाएगा.
सामने लाए जाएंगे 'टीचर्स ऑफ द वीक'
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि अब हर सप्ताह टीचर ऑफ द वीक कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. उनके योगदान के बारे में प्रेस और पंजाब के लोगों को बताया जाएगा. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने एक दंपति का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने अपना सारा जीव स्कूल का दिया. छुट्टी के बाद भी वो स्कूल में रहकर बच्चों को खेलकूद सिखाते है. इसके साथ हरजोत सिंह बैंस ने उन्हें शिक्षा विभाग सौंपने के लिए सीएम भगवंत मान का आभार जताया.
यह भी पढ़ें: Punjab: आर्थिक तंगी से जूझ रहे पिता का सहारा बनी बेटियां, पढ़ाई से लिया ब्रेक, फूड स्टॉल लगाकर कमा रहीं पैसा