Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को राज्य में 1,450 पुलिस कर्मियों की भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दे दी. एक आधिकारिक बयान में सीएम मान ने बताया कि इन पुलिसकर्मियों में 50 पद निरीक्षक के, 150 पद उप निरीक्षक के, 500 सहायक उप निरीक्षक के और 750 पद हेड कांस्टेबल के होंगे. उन्होंने कहा कि युवा ‘रंगला पंजाब’ के सपने को मूर्त रूप देने के लिए उत्प्रेरक का काम करेंगे, जिनके लिए सरकारी भर्ती के दरवाजे उनके लिए खोले गए हैं.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इसका उद्देश्य राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में युवाओं को समान रूप से भागीदार बनाना है. उन्होंने कहा कि अबतक राज्य सरकार पंजाब के 37,683 युवकों को सरकारी नौकरी दे चुकी है. सीएम मान ने कहा कि यह रिकॉर्ड है कि सरकार ने महज 18 महीने में इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर लिया है, जबकि पूर्ववर्ती सरकारों ने अपने पूरे कार्यकाल के दौरान इसे नजरअंदाज किया.
बीते शुक्रवार को 583 युवाओं को बांटे थे नियुक्ति पत्र
गौरतलब है कि अभी बीते शुक्रवार ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 583 युवाओं को विभिन्न विभागों में नियुक्ति पत्र बांटे थे. इस दौरान सीएम मान ने कहा था कि वे ''टीम पंजाब'' का हिस्सा हैं. प्रदेश के कल्याण के लिए काम करना हर युवा की जिम्मेदारी है.
पंजाब में होगी सड़क सुरक्षा फोर्स की तैनाती
बता दें कि पंजाब में कनाडा की तर्ज पर सड़क सुरक्षा फोर्स की तैनाती की जाएगी. यह फोर्स का गठन सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने और हादसाग्रस्त लोगों को बचाने के लिए किया जा रहा है. सड़क सुरक्षा फोर्स का गठन करने वाला पंजाब देश का पहला राज्य बना है. सड़क सुरक्षा फोर्स के जवान शिफ्टों में काम करेंगे. इस फोर्स में कुल 1500 मुलाजिम शामिल होंगे. जिसमें महिला और पुरुष दोनों मुलाजिम होंगे.
यह भी पढ़ें: Diwali 2023: पंजाब के CM भगवंत मान सहित इन नेताओं ने दीं दिवाली की शुभकामनाएं, जानें- किसने क्या कहा?