Punjab News: आय से अधिक संपत्ति वालों पर कसेगा कड़ा शिकंजा, सीएम भगवंत मान ने बनाया ये खास प्लान
आय से अधिक संपत्ति वालों पर अब पंजाब में कड़ा शिकंजा कसने वाला है. सीएम भगवंत मान का कहना है कि ऐसे लोगों की संपत्ति बेचकर सरकारी खजाने में पैसा ड़ाला जाएगा.
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान विजिलेंस की कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि जिन लोगों ने आमदनी से ज्यादा संपतियां बनाई है उनकी जायदाद कानूनी प्रक्रिया से बेच कर पैसा खजाने मे डालेंगे. सीएम मान ने कहा कि पंजाब में विजिलेंस अपना काम कर रही है, जिन लोगों ने अवैध संपत्ति से बड़े महल, प्रोपर्टी, फार्म हाउस, मैरिज पैलेस खड़े किए विजिलेंस ऐसे लोगों की जांच कर रही है.
अवैध प्रोपर्टी पर होगी कार्रवाई
सीएम मान ने कहा कि जिन लोगों की इनकम से ज्यादा प्रोपर्टी पाई जाएगी उसे सील कर जब्त किया जाएगा. फिर इन अवैध प्रोपर्टी को बचकर सरकारी खजाने में पैसा ड़ाला जाएगा. जिससे पंजाब की जनता के लिए इन पैसों का इस्तेमाल किया जा सके. आपकों बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से ही विजिलेंस विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है. कई पूर्व मंत्रियों और विधायकों पर भी कार्रवाई की जा रही है.
कांग्रेस पर नेताओं पर विजिलेंस का बढ़ता शिकंजा
पंजाब विजिलेंस कांग्रेस सरकार मे मंत्री रह चुके कई सियासी नेताओ पर लगातार शिकंजा कर रही है. इसमें पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर शामिल है जिन पर विजिलेंस का शिकंजा कसता जा रहा है. आय से अधिक संपत्ति के अलावा चन्नी पर निजी समागमों में सरकारी खजाने का इस्तेमाल करने का आरोप भी है. मामले में चन्नी से विजिलेंस की टीम कई बार पूछताछ कर चुकी है. खुद सीएम भगवंत मान ने भी पंजाब विधानसभा में चन्नी के खिलाफ सबूतों की बात कही थी. वहीं अभी कुछ दिन पहले ही आय से अधिक संपति के मामले में पूर्व मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा से भी विजिलेंस ब्यूरो ने पूछताछ की थी. वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री विजय इंदर सिंगला को भी विजिलेंस ब्यूरो ने समन किया था. लगातार हो रही कार्रवाई को लेकर कांग्रेस में बवाल मचा हुआ है.कांग्रेस नेताओों की तरफ से आप सरकार पर आरोप लगाया जा रहा है कि यह सब बदले की भावना से किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में उतरे नवजोत सिंह सिद्धू, कहा- ‘ये भारतीय इतिहास में समय के गाल पर...'