(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दो सितंबर से शुरू होगा पंजाब विधानसभा का मानसून सत्र, भगवंत मान कैबिनेट का फैसला
Punjab Vidhan Sabha Monsoon Session: सीएम भगवंत मान कैबिनेट की बुधवार को बैठक हुई. इस बैठक में पंजाब विधानसभा का मानसून सत्र दो से चार सितंबर तक बुलाने का फैसला लिया गया.
Punjab Vidhan Sabha Session News: पंजाब के सीएम भगवंत मान की कैबिनेट ने पंजाब विधानसभा का मानसून सत्र सितंबर के पहले सप्ताह में बुलाने का फैसला लिया है. कैबिनेट के फैसले के मुताबिक विधानसभा सत्र दो से चार सितंबर तक चलेगा.
पंजाब कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक में फायर सेफ्टी नियमों में संशोधन, पंजाब के फैमिली कोर्ट में तैनात काउंसलरों का दैनिक भत्ता 600 रुपए देने और पंजाब की पहली स्पोर्ट पॉलिसी को कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी.
फायर नियमों में होगा संशोधन
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और अमन अरोड़ा ने बुधवार को कहा कि भगवंत कैबिनेट ने पंजाब फायर सेफ्टी नियमों में संशोधन को मंजूरी दे दी है. सरकार के इस फैसले से लोगों को हर साल की बजाय अब तीन साल बाद फायर सेफ्टी संबंधी एनओसी लेनी होगी. इसके अलावा, अग्निशमन विभाग के भर्ती नियमों में भी संशोधन करने का फैसला लिया गयाहै. खासतौर से महिलाओं के लिए भर्ती नियमों को आसान बनाया गया है. ताकि महिला अभ्यर्थी आसानी से अग्निशमन विभाग में शामिल हो सकें.
पहली खेल नीति को मंजूरी
मान कैबिनेट ने पंजाब की पहली खेल नीति को भी मंजूरी दे दी है. अब पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों के लिए 500 पदों का कैडर स्थापित किया जाएगा. इसमें 460 सीनियर कोच और 40 डिप्टी डायरेक्टर के पद शामिल होंगे.
अब पंजाब के हर गांव में युवा क्लब का गठन किया जाएगा. 15 से 35 वर्ष की आयु के लोग इसके सदस्य होंगे. इसके लिए करीब आठ करोड़ का बजट रखा गया है. साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए शिवालिक के निकट एक क्षेत्र विकसित किया जाएगा. दिव्यांग बच्चों की देखभाल के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई है. पंजाब के फैमिली कोर्ट में तैनात पार्षदों को 600 रुपये दैनिक भत्ता मिलेगा.
Punjab: सुखबीर सिंह बादल को बड़ा झटका! MLA सुखविंदर कुमार सुक्खी ने छोड़ा साथ, AAP में हुए शामि