Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सोमवार को अपने कैबिनेट की अहम मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में भगवंत मान (Bhagwant Mann) का कैबिनेट दिल्ली सरकार के साथ साइन हुए नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट को अपूर्व कर सकता है. भगवंत मान ने पिछले हफ्ते दिल्ली जाकर सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट साइन किया था. 


पंजाब सरकार के कैबिनेट की मीटिंग में कई और अहम फैसले लिए जाने की संभावना है. पंजाब का सीएम बनने के बाद भगवंत मान ने एलान किया था कि अब राज्य के पूर्व विधायकों को सिर्फ एक पेंशन मिलेगी. इस फैसले को लागू करने को लेकर भी कैबिनेट में प्रस्ताव पास किया जा सकता है. इसके अलावा विधायकों को खुद ही अपना इनकम टैक्स भी भरना पड़ सकता है. अभी तक पंजाब सरकार विधायकों का इनकम टैक्स भरती है.


भगवंत मान की सरकार पर है दबाव


कैबिनेट की मीटिंग में नौकरियों को लेकर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है. पंजाब सरकार ने हाल ही में 25 हजार नौकरियां देने का एलान किया था. इसके बाद सभी विभागों से वैकेंसी के बारे में जानकारी मांगी दी थी. अब सरकार उसे लेकर अपने कदम और आगे बढ़ा सकती है.


बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान कई बड़े वादे किए हैं. पंजाब में भगवंत मान को सीएम बने 50 दिन से ज्यादा का वक्त हो चुका है. इसलिए अब विपक्ष पंजाब सरकार पर वादे पूरे करने के लिए दबाव बना रहा है. पंजाब सरकार को 18 साल से ऊपर की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देने पर भी जल्द ही फैसला लेना है. इसके अलावा पंजाब सरकार एक जुलाई से हर महीने प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री देने का एलान कर चुकी है.


Haryana News: हरियाणा में कांग्रेस नेताओं की आंतरिक कलह आई सामने, सुरजेवाला ने किया कुलदीप बिश्नोई का समर्थन