Punjab News: पंजाब में ड्रग्स की समस्या रोकने को लेकर भगवंत मान की सरकार एक्शन में है. ड्रग्स की समस्या पर सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने पंजाब पुलिस के सीनियर अधिकारियों की मीटिंग बुलाई. भगवंत मान ने कहा है कि पंजाब को नशा मुक्त बनाना उनकी सरकार का सपना है और वह इसे जरूर पूरा करके दिखाएंगे.


भगवंत मान ने पुलिस को नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. भगवंत मान ने कहा, ''नशे के खात्मे के लिए सीनियर पुलिस अफसरों की मीटिंग बुलाई. बिना किसी दबाव हर दोषी पर सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं.''


भगवंत मान ने पंजाब के युवाओं को पीड़ित बताया है. उन्होंने कहा, ''हमारे नौजवान पीड़ित हैं, दोषी नहीं. पहले बेचने वालों को पकड़ कर नशे की चेन तोड़ी जाएगी, फिर नौजवानों का पुनर्वास भी कराएंगे. साडा ख्वाब, नशा मुक्त पंजाब.''


अरविंद केजरीवाल ने इस बात को बताया जरूरी


इससे पहले भगवंत मान ने ड्रग्स की समस्या के लिए बेरोजगारी को जिम्मेदार ठहराया. सीएम ने कहा, ''ड्रग्स की समस्या में हमारे नौजवानों का कसूर नहीं है, बेरोज़गारी इसका बड़ा कारण है. हम इससे निपटने के लिए सिस्टम तैयार कर रहे हैं. सरकार बनने के 50 दिनों में हमने 26,454 सरकारी नौकरियां निकाली हैं. हम अपने नौजवानों के हाथों में टिफिन पकड़ाएंगे, उनके हाथों में अब टीके नहीं मिलेंगे.''


आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भी पंजाब के युवाओं को नशे से बाहर लाना जरूरी बताया है. दिल्ली के सीएम ने कहा, ''पंजाब के युवाओं को नशे से बाहर लाना बेहद ज़रूरी है. अब पंजाब में ईमानदार सरकार है. नशा बेचने वालों को कोई संरक्षण नहीं होगा. उन पर सख़्त ऐक्शन होगा. आम आदमी पार्टी पूरी शिद्दत से पंजाब के लोगों के साथ मिलके इस समस्या का समाधान करेगी.''


बता दें कि आम आदमी पार्टी ने ड्रग्स को विधानसभा चुनाव के दौरान बड़ा मुद्दा बनाया था. विपक्ष ने पिछले कुछ दिनों में ड्रग्स के मुद्दे को लेकर भगवंत मान की सरकार को निशाने पर लिया है.


Punjab News: मलेरकोटला से आप विधायक जसवंत सिंह की मुश्किल बढ़ी, CBI ने कई ठिकानों पर की छापेमारी