Lok Sabha Election 2024: पंजाब में भी I.N.D.I.A. गठबंधन में लगी गांठ? सीएम भगवंत मान के बयान से मची कांग्रेस में खलबली
Lok Sabha Elections: सीएम मान ने प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा किया है. जिसके बाद सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या कांग्रेस के बाद अब पंजाब AAP भी I.N.D.I.A गठबंधन के पक्ष में नहीं.
Punjab News: I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद से पंजाब से लगातार गठंबधन पार्टी के नेताओं के बीच खींचतान की खबरें आती रही है. पंजाब कांग्रेस के नेता I.N.D.I.A गठबंधन में आम आदमी पार्टी के साथ जाने को लेकर शुरुआत से ही विरोध कर रहे है. अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयान से फिर पंजाब में I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर सवाल खड़े हो रहे है. दरअसल, होशियारपुर में शनिवार को 867 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया था. इस कार्यक्रम में संबोधन के दौरान सीएम मान ने पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा किया.
‘पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटें जीतेगी AAP’
आपको बता दें कि होशियारपुर के कार्यक्रम के दौरान आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे. इस दौरान सीएम मान की तरफ से कहा गया है कि आम आदमी पार्टी 2024 के चुनावों में राज्य की सभी 13 लोकसभा सीट जीतेगी. उन्होंने कहा कि वह आम लोगों से बात करने के बाद इस नतीजे पर पहुंचे हैं. सीएम मान ने आगे कहा कि मैं पैसे देकर कराए गए सर्वेक्षणों के बारे में बात नहीं कर रहा हूं. मैं गांवों और शहरों के लोगों, दुकानदारों, मजदूरों और व्यापारियों से बात करता हूं. मैं आज कहता हूं कि आने वाले लोकसभा चुनाव में ‘आप’ के पक्ष में 13-0 सीटें होंगी.
सीएम मान ने चंडीगढ़ में AAP की जीत का किया दावा
सीएम मान ने अपने संबोधन के दौरान चंडीगढ़ में भी आम आदमी पार्टी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि ‘आप’ ने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान स्पष्ट रूप से कहा था कि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल, बिक्रम सिंह मजीठिया और कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू हार जाएंगे। उन्होंने कहा कि वे अपनी-अपनी सीटों से चुनाव हार गए.
तो क्या पंजाब में गठबंधन में चुनाव नहीं लड़ेगा I.N.D.I.A गठबंधन?
पहले कांग्रेस और अब आम आदमी पार्टी की तरफ से पंजाब की लोकसभा सीटों पर जीत का दावा किया जा रहा है. इससे कहीं ना कहीं ये सवाल जरूर खड़ा होता है कि क्या I.N.D.I.A गठबंधन पंजाब में नहीं चल पाएगा. केंद्र में सरकार बनाने का दावा करने वाले I.N.D.I.A गठबंधन की पंजाब में चुनाव लड़ने को लेकर क्या रणनीति होगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा. फिलहाल सीएम मान का बयान की राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय जरूर बन गया है.
यह भी पढ़ें: Gangster Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के 3 गुर्गे गिरफ्तार, शूटरों को दिए थे हथियार