Punjab Politics: सीएम भगवंत मान का दावा, कनाड़ा-अमेरिका छोड़कर पंजाब लौट रहे युवा, यहीं शुरू करेंगे नया स्टार्टअप
सीएम मान ने कहा कि पंजाब में अच्छे लॉ एंड आर्डर की वजह से बाहर से कंपनियां अपना बिजनेस शुरू करने के लिए पंजाब आ रही है. उन्होंने कहा कि बिजनेस इंड्रस्टी का यहां आना पंजाब पुलिस की कामयाबी है.
![Punjab Politics: सीएम भगवंत मान का दावा, कनाड़ा-अमेरिका छोड़कर पंजाब लौट रहे युवा, यहीं शुरू करेंगे नया स्टार्टअप CM Bhagwant Mann claims, youth of Punjab coming back from Canada, America, Australia, new start Punjab Politics: सीएम भगवंत मान का दावा, कनाड़ा-अमेरिका छोड़कर पंजाब लौट रहे युवा, यहीं शुरू करेंगे नया स्टार्टअप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/20/99e53cfd0eb313c6d6c0593f968f29421684560510347743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दावा किया है कि कनाड़ा, अमेरिका, आस्ट्रेलिया को छोड़कर पंजाब के युवा वापस आ रहे है. वो यहीं अपना नया स्टार्टअप, बिजनेस शुरू करने वाले है. एक नेशनल चैनल की स्टोरी का हवाला देते हुए सीएम मान ने कहा कि अलग-अलग देशों में बसे ये युवा यहां वापस आकर अपना बिजनेस शुरू करेंगे तो सरकार भी उनका सहयोग करेंगी. उन्होंने कहा कि ये युवा सिर्फ सिस्टम से रूठकर ही विदेशों में चले गए थे.
‘लॉ एंड आर्डर कंट्रोल में है‘
सीएम मान ने कहा कि पंजाब में पहले उन्हें कोई काम करने का मौका नहीं मिलता था, अगर मिल भी जाता था तो नेता अपना हिस्सा मांगते थे. इसके अलावा सीएम मान ने दावा किया है कि पंजाब में बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां अपना बिजनेस शुरू करने के लिए आ रही है. क्योंकि पंजाब में पारदर्शिता से काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि इंड्रस्टी कभी गड़बड़ी वाले राज्य में नहीं जाती. उसकी वजह वहां कभी भी कर्फ्यू लग जाता है गोली चल जाती है. सीएम मान ने कहा कि फैक्ट्रियों, बिजनेस इंड्रस्टी का यहां आना पंजाब पुलिस की कामयाबी है. यहां बिजनेस करने के लिए आने वाले लोगों को यकीन है कि यहां लॉ एंड आर्डर बिल्कुल कंट्रोल में है.
उद्योग और निवेशकों के लिए हुई थी घोषणा
आपको बता दें कि बीती 12 मई को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उद्योग और निवेशकों के लिए बड़ा फैसला लिया था. उन्होंने कहा था कि अब इंडस्ट्रियल जमीन के लिए ग्रीन कलर का स्टांप पेपर करने की घोषणा की थी. जिससे आसानी से पता लग जाएगा कि जमीन किस मकसद से खरीदी गई है या बेची गई है. इस हरे रंग के स्टांप में जिसमें सीएलयू, पॉल्यूशन, फायर, फॉरेस्ट से संबंधित एनओसी के पैसे भी शामिल किए जाएंगे. इसके बाद जैसे ही जमीन की रजिस्ट्री होगी निवेशक अपनी फैक्ट्री का निर्माण शुरू कर सकता है.
यह भी पढ़ें: Hemkund Sahib Yatra: आज खुलेंगे श्री हेमकुंट साहिब के कपाट, फूलों से सजा गुरुद्वारा, सुबह 4 बजे रवाना हुआ पहला जत्था
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)