(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab में अब Online होगी रेत की सेल, CM भगवंत मान ने जनता को समर्पित कीं 16 नई खदानें
Ludhiana News: सीएम मान ने कहा कि पारदर्शिता बरतने के लिए इन खदानों की चौबीस घंटे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी. उन्होंने कहा कि इन खदानों से बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलेगा.
Punjab News: जनता को सस्ती रेत और बजरी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने रविवार को राज्य के सात जिलों में 16 सार्वजनिक रेत खदानें (public sand mines) जनता को समर्पित कीं. सीएम मान ने लुधियाना में गोरसियां खान मोहम्मद में ऐसी ही एक सार्वजनिक रेत खदान का उद्घाटन किया. इस मौके पर भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार ने रेत माफियाओं का सफाया करते अपना एक और चुनावी वादा पूरा किया है. मान ने कहा कि रेत पर माफियाओं का कब्जा मुक्त होने के बाद अब सार्वजनिक खनन स्थलों पर रेज महज 5.50 रुपए प्रति क्यूबिक फीट के हिसाब से बेची जाएगी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ऐसी खदानों की संख्या बढ़ाकर 50 की जाएगी.
'केवल हाथ से बालू उत्तखनन की दी जाएगी अनुमति'
सीएम ने कहा कि इन सार्वजनिक खनन स्थलों पर केवल हाथ से बालू उत्खनन की अनुमति दी जाएगी और बालू का यांत्रिक उत्खनन नहीं होने दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सार्वजनिक खनन स्थलों पर किसी भी खनन ठेकेदार को काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और यहां से रेत केवल गैर-व्यावसायिक परियोजनाओं के निर्माण में उपयोग के लिए बेची जाएगी.
ऐप के माध्यम से सार्वजनिक खदानों तक लोगों की पहुंच होगी आसान
उन्होंने आगे कहा कि रेत की बिक्री की अनुमति केवल सूर्यास्त तक होगी और ऐसी जगहों पर इन सब की निगरानी के लिए हमेशा एक सरकारी अधिकारी मौजूद रहेगा. मान ने कहा कि रेत के सार्वजनिक खनन स्थलों की जानकारी लोगों को पहुंचाने के लिए एक मोबाइल ऐप शुरू किया गया है, इस पर आप बालू खरीदने के लिए ऑनलाइन भुगतान भी कर सकेंगे. मान ने कहा कि शनिवार तक 16 खानों को लोगों को समर्पित किया गया है और अगले महीने तक राज्य भर में ऐसी 50 और खदानें चालू हो जाएंगी.
'रेत खनन से लोगों को मिलेगा रोजगार, सुधरेगी ग्रामीण अर्थव्यवस्था'
उन्होंने कहा कि मोबाइल ऐप गूगल मैप से जुड़ा होगा जो लोगों को उनके नजदीक की खदान के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएगा. सीएम ने कहा कि इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि बालू के हाथ से खनन से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा जिससे उनकी आमदनी भी होगी. सीएम ने कहा कि ऐप की वजह से बिचौलियों का खात्मा होगा, जिससे आम आदमी सशक्त होगा. उन्होंने कहा कि इन खदानों में पूरी पारदर्शिता के साथ सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में काम किया जाएगा. खदानों की 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जाएगी. इसके अलावा किसी भी गैर कानूनी काम को रोकने के लिए खदानों पर पुलिस पेट्रोलिंग करेगी. सीएम ने कहा कि कहा कि इन खदानों में 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह 6 बजे से शाम सात बजे तक और एक अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह 7 बचे से शाम 5 बचे तक काम किया जाएगा.
'10 महीने में 26 हजार लोगों को दी सरकारी नौकरी'
पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि पिछली सरकारों में पनपे रेत माफिया अब लोगों का शोषण नहीं कर पाएंगे और जिन्होंने अवैध रेत खनन से पैसा बनाया है उन्हें उनके कुकर्मों की सजा दी जाएगी. सीएम मान ने दावा किया कि सरकार बनने के 10 माह के भीतर हमने ट्रासपोर्ट माफियाओं का खात्मा किया. उन्होंने कहा कि जुलाई 2022 से 87 प्रतिशत घरों में फ्री बिजली दी जा रही है. इसके अलावा हमने 26000 लोगों को सरकारी नौकरी दी है और अभी और लोगों को नौकरियां देना बाकी है. सीएम मान ने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए पंजाब में 500 आम आदमी क्लीनिक खोले हैं. उन्होंने कहा कि छात्रों को सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य भर में उच्च गुणवत्ता के स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Haryana News: इंटरनेशनल बॉक्सर ऋषि पहलवान पर FIR दर्ज, शराब पीकर अभद्रता करने का आरोप