Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने चंडीगढ़ (Chandigarh) में रंगले पंजाब मिशन रोजगार के तहत अलग-अलग विभागों के नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे. इस दौरान सीएम मान ने नवनियुक्त अभ्यर्थियों से बातचीत भी की. सीएम मान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कई बार नेता स्क्रिप्टिड हो जाते है. वो अपनी स्क्रिप्ट लिखकर लाते हैं कि आज मुझे ये बोलना है, लेकिन मैं ऐसा नहीं करता, मैं माहौल के अनुसार बोलता हूं, मैं दिल से बोलता हूं और जो बात दिल से निकलती है वो असर रखती है.


सीएम मान ने कहा कि स्क्रिप्ट वो लिखते है, जिन्हें झूठ बोलनी होती है. सच बोलने का यही फायदा है कि उसे बोलकर याद नहीं रखना पड़ता. झूठ बोलकर याद रखना पड़ता है कि पिछले बार क्या कहकर गए थे. मान ने कहा कि आज पंजाब के युवक-युवतियां नौकरी पर लगे हैं. कोई नायब तहसीलदार, एसडीओ, ड्राफ्टमैन बने हैं. इनके घरों में अब खुशियां आएंगी.


'धरती का कोई कसूर नहीं'


मान ने आगे कहा, "यही सपना मैंने संजोया था कि यहां कि बेटे-बेटियों को यहीं नौकरियों क्यों नहीं मिलती. गुरु नानक देव जी की धरती, शहीद भगत सिंह की धरती, पीरों-फकीरों, शायरों की धरती छोड़कर क्यों भाग रहे हैं. धरती का तो कोई कसूर नहीं है. धरती तो 150 मण दाने पैदा कर रही है सालभर में, धरती का कोई कसूर नहीं, कौम भी मेहनती है. मेहनत में भी कोई कमी नहीं है. लेकिन, सच ये हम अपने प्रदेश सिस्टम से भाग रहे हैं."



‘पंजाब का खजाना नहीं, नीयत खाली थी’


मुख्यमंत्री ने कहा, "जब प्रदेश का वित्त मंत्री साढ़े 9 साल तक सिर्फ यहीं कहे जाए कि प्रदेश का खजाना खाली है तो आप नहीं अगर मैं भी बेरोजगारों की लिस्ट में शामिल होता, मैं भी यही सोचता कि जब वित्त मंत्री ही ये कह रहे हैं कि खजाना खाली है तो फिर कहीं और रोजगार देखते हैं. हमारी सरकार आई तो हमने आकर देखा कि खजाना खाली नहीं था, नीयत खाली थी. पैसे प्रदेश की जनता को नहीं, बस अपने परिवारों को ही बांटने आते थे. हम ये सब देखते थे, लेकिन हमारे पास कोई रास्ता नहीं था." वहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री क्या मतलब होता है कभी बैठे न, बस पंजाब के लोगों की सेवा करता रहे, कुर्सी पर न बैठे, कुर्सी तो खाली रहनी चाहिए. मुख्यमंत्री को लोगों के बीच होना चाहिए. 


यह भी पढ़ें: Punjab Sugarcane Price: पंजाब में CM मान ने गन्ने के रेट में 11 रुपये का किया इजाफा, संतुष्ट नहीं किसान, दी ये चेतावनी


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply