Punjab: जम्मू के कठुआ में आतंकी हमले में पांच जवान शहीद, भगवंत मान ने जताई चिंता, जवानों के जज्बे को किया सलाम
Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आतंकी हमले में शहीद हुए पांच जवानों की वीरता को सलाम करते हुए घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने इस घटना की निंदा की है.
Punjab CM Bhagwant Mann: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में मंगलवार को आतंकी हमले के दौरान पांच जवानों के शहीद होने और कुछ जवानों के घायल होने का दुखद घटना पर पंजाब कि सीएम भगवंत मान ने गहरी संवेदना जाहिर की है. उन्होंने घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
पंजाब के सीएम ने देश की रक्षा के लिए शहीद हुए जवानों के जज्बे और वीरता को सलाम किया है. साथ ही कहा कि उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. उन्होंने घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की है.
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले के दौरान 5 जवानों के शहीद होने और कुछ जवानों के घायल होने का दुखद समाचार मिला...देश की रक्षा के लिए शहीद हुए जवानों के जज्बे और वीरता को सलाम और परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं...घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं...
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) July 9, 2024
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकवादी हमले में पांच जवानों की मौत पर ‘गहरा दुख’ व्यक्त किया था. उन्होंने कहा कि आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है. सैनिक क्षेत्र में ‘शांति एवं व्यवस्था कायम करने’ के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है.
केंद्र से की सख्त कदम उठाने की मांग
वहीं, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सोमवार को भारतीय सेना की गाड़ी पर गोलीबारी और ग्रेनेड की कडत्री निंदा की है. उन्होंने सरकार से इस मामले में सख्त कदम उठाने की मांग की है. गुलाम नबी आजाद ने भी एक्स पर पोस्ट में कहा था कि कठुआ में सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले में चार जवानों की शहादत और छह जवानों के घायल होने की खबर बेहद दुखद और निंदनीय है.
जम्मू प्रांत में आतंकवाद का बढ़ना बेहद चिंताजनक है. हमारी संवेदनाएं घायल जवानों और उनके परिवारों के साथ हैं. सरकार को आतंकवाद से निपटने और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए.