Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिपाही तरलोचन सिंह की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा कि सुनाम हलके के जखेपल गांव के रहने वाले सिपाही तरलोचन सिंह ड्यूटी के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गए और इलाज के दौरान शहीद हो गए. हम उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. हम सरकार के वादे के मुताबिक हरसंभव मदद करेंगे. युवाओं के परिवारों का ख्याल रखना हमारी सरकार का पहला कर्तव्य है.
इससे पहले पिछले सप्ताह ही पंजाब के एक और जवान की शहादत की खबर आई थी. 18 राष्ट्रीय राइफल्स में जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग सेक्टर में तैनात सिपाही गुरप्रीत सिंह शहीद हो गए थे. गुरप्रीत सिंह गुरदासपुर जिले के ब्लॉक काहनूवान के गांव भैणी खादर के रहने वाले थे. जब गुरप्रीत सिंह बर्फीली पहाड़ियों पर अपने साथियों के साथ गश्त कर रहे थे तो उनका पैर फिसल गया और वे गहरी खाई में गिर गए. इससे सिपाही गुरप्रीत की मौत हो गई.
6 साल पहले ही सेना में भर्ती हुए थे गुरप्रीत सिंह
गुरप्रीत सिंह की उम्र महज 24 साल थी. उनकी मां बेटे की शादी की सपना संजोय शादी की तैयारियां कर रही थीं. लेकिन, जब तिरंगे में लिपटा बेटे गुरप्रीत सिंह का शव पहुंचा तो वे फूट-फूटकर रोने लगी. गुरप्रीत सिंह 6 साल पहले ही सेना में भर्ती हुए थे और अभी अगस्त 2023 में गुरप्रीत सिंह की तैनाती पश्चिम बंगाल के वीनागुड़ी से गुलमर्ग में हुई थी. सीएम मान ने गुरप्रीत सिंह की शहादत पर भी एक्स पर पोस्ट कर दुख जताया था.
शहीद के परिजनों को दिया था एक करोड़ रुपये का चेक
इससे पहले इसी महीने 11 जनवरी को मुख्यमंत्री भगवंत मान शहीद हवलदार जसपाल सिंह के परिजनों से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान सीएम मान ने शहीद की तस्वीर के आगे सैल्यूट किया और शहीद के परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्हें हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया. वहीं मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को एक करोड़ रुपए का चेक भी सौंपा था.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: अकाली दल निकालेगी 'पंजाब बचाओ यात्रा', सुखबीर बादल ने की AAP-कांग्रेस गठबंधन को लेकर ये अपील