Coromandel Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए हादसे पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शोक जताया है. सीएम मान ने ट्वीट कर लिखा- ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे की दुर्भाग्यपूर्ण खबर सुनकर काफी दुख हुआ. हादसे में सैंकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. भगवान से प्रार्थना है कि दुर्घटना में घायल हुए लोग जल्द स्वस्थ हों.
बादल ने भी हादसे पर जताया दुख
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी ओडिशा में हुए हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ओडिशा के बालासोर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना.
राज्यसभा सांसद ने भी जताया दुख
पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने भी हादसे पर दुख जताया है. राघव चड्ढा ने ट्वीट कर लिखा कि बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे की खबर से गहरा दुख हुआ, जिसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई. जिन्होंने अपनों को खोया उनके प्रति संवेदना. घायल जल्दी स्वस्थ हों. दुख की इस घड़ी में हम शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़े हैं.
हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत
ओडिशा के बालासोर में 2 जून की शाम करीब साढ़े 7 बजे 3 ट्रेनें हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 900 से ज्यादा लोग घायल है. हादसे के 15 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं अब भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. घायलों यात्रियों को गोपालपुर, खंटापारा, बालासोर, भद्रक और सोरो के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी दुर्घटनास्थल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर स्थिति का जायज़ा लिया.