Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को कहा कि सीमा पार मादक पदार्थों व हथियारों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए ड्रोन का पंजीकरण अनिवार्य किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसी कई घटनाएं हुई हैं, जिनमें राज्य के सीमावर्ती जिलों से ड्रोन पाकिस्तान भेजे गए हैं और वे मादक पदार्थों की खेप लेकर लौटे हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की समस्या से निपटने के लिए वाहनों के पंजीकरण की तरह ड्रोन का पंजीकरण भी अनिवार्य किया जाना चाहिए. 


केंद्र सरकार से ड्रोन का पंजीकरण अनिवार्य करने की अपील
सीएम मान ने कहा कि वह पहले ही केंद्र सरकार से ड्रोन का पंजीकरण अनिवार्य करने का अनुरोध कर चुके हैं. उन्होंने कहा यहां से कई ड्रोन गए और खेप लेकर लौटे. यहां उड़ाए जा रहे ड्रोनों का पंजीकरण होना चाहिए. मेरी सरकार इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिख चुकी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दो-तीन घटनाओं में, पंजाब से सीमा पार ड्रोन भेजे गए और बाद में उन्हें सीमा सुरक्षा बल व पुलिस ने पकड़ लिया. उन्होंने कहा कि अगर ये ड्रोन पंजीकृत होते तो उनके मालिकों की पहचान की जा सकती थी.


CM मान ने बीजेपी पर भी बोला हमला
वही सीएम मान ने बीजेपी नेता मनप्रीत सिंह बादल पर उनके द्वारा किए गए एक ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि अभिनय उनका पेशा था जिने उन्हें जनता के बीच लोकप्रिय बनाया था. उन्होंने कहा कि क्या कलाकार होना गलत है. सीएम मान ने कहा कि जब वो पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब में शामिल हुए थे तो आपने मेरी सराहना की थी. आपको बता दें कि मनप्रीत सिंह बादल ने ट्वीट कर सीएम मान पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि नाटक करना उनका पेशा है और पंजाब के लोग उनका नाटक ही देख रहे है. 


यह भी पढ़ें: Haryana & Punjab Weather Today: पंजाब में झमाझम बरसे बादल, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, भारी बारिश से बढ़ सकती है मुसीबत