Punjab News: 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बयान जारी किया है. सीएम मान ने कहा, 'जब 18 मार्च को अमृतपाल फरार हुआ था. चाहते तो अमृतपाल की गिरफ्तारी तभी हो सकती थी. लेकिन हम नहीं चाहते थे कि किसी प्रकार का कोई खून-खराबा हो. मेरे पास कल ही सूचना आ गई थी. मैं पूरी रात नहीं सोया और हर पल का अपडेट लेता रहा. बिना एक भी गोली चले हमने अमृतपाल सिंह को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया.'


सीएम मान ने आगे कहा, 'आम आदमी पार्टी की सरकार लोगों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए काम कर रही है और यह हमारी जिम्मेदारी और कर्तव्य है. 35 दिन बाद हमें कामयाबी मिली. मैं पंजाब के लोगों और पंजाब पुलिस को इसके लिए धन्यवाद करता हूं. मैं सीएम होने के नाते 3 करोड़ पंजाबियों को भरोसा दिलाता हूं कि आपकी जान माल की रक्षा और कानून व्यवस्था कायम रखूंगा. पंजाब के लोगों के साथ देने के लिए आभारी हूं. पंजाब देश का नंबर 1 सूबा बनेगा.'



‘पंजाब ने देश को किया लीड’


सीएम मान ने कहा कि पंजाब ने हमेशा देश को लीड किया है चाहे वो आजादी के समय की बात हो या फिर चाहे संघर्षों की. अब वो चाहते है पंजाब विकास, शिक्षा, इंफास्ट्रचर, तरक्की के मामले में नंबर एक का प्रदेश बने. जब पंजाब देश का नंबर एक राज्य बनेगा तो देश को दुनिया का नंबर में नंबर 1 बनने से कोई नहीं रोक सकता. 


पंजाब में शांतिपूर्ण है माहौल


सीएम मान ने कहा कि अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद भी आज उनकी सारे डीएसी और एसएसपी से बातचीत हुई है. पंजाब में बिल्कुल शांतिपूर्ण माहौल है. लोग आम दिनों की तरह अपने कामों में व्यवस्त है. सीएम मान ने पंजाब में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए लोगों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा पंजाब ऐसे ही आगे भी तरक्की करता रहेगा जैसा कि पिछले एक साल से उनकी सरकार के कार्यकाल में कर रहा है.  


ये भी पढ़ें:- भगोड़े अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर क्या बोले चाचा सुकचैन सिंह? सामने आया पहला बयान