Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खालसा सजना दिवस और बैसाखी पर पंजाब के लोगों को बधाई दी है. सीएम मान ने ट्वीट कर लिखा- बिना जाति और रंग के भेदभाव के खालसा की स्थापना गुरु गोबिंद सिंह जी ने आनंदपुर साहिब की पवित्र भूमि पर की थी. खालसा सजना दिवस और बैसाखी के अवसर पर गुरु के चरणों में नमन करने वाली सभी सिख संगतों को बहुत-बहुत बधाई. 



ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने भी दी बधाई
खालसा सजना दिवस के मौके पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने देश के नाम संदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि सिंखों जैसा समर्पित भाव आज किसी में नहीं है. उन्होंने कहा कि खालसा सजना दिवस सिख धर्म का पवित्र दिन है. मैं इस दिन पूरी दुनिया में रहने वाले सिखों को बधाई देता हूं. 


बैसाखी पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वहीं आपको बता दें कि पंजाब के धार्मिक स्थलों पर बैसाखी को लेकर भारी सुरक्षा के इंतजाम किए गए है. खालिस्तान समर्थक भगोड़े अमृतपाल सिंह के इन धार्मिक स्थलों पर आने की संभावना को देखते हुए, धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है. वहीं बठिंडा जिले के तलवंडी साबो में तख्त श्री दमदमा साहिब में 15 अप्रैल तक धारा 144 लगाई गई है. इसके साथ ही बैसाखी मेले के दौरान नंगी तलवारों व धारदार हथियार के प्रदर्शन पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. इन धार्मिक स्थलों और मेलों में पंजाब पुलिस के जवान सिविल ड्रेस में भी चौकसी रखे हुए है. 


इन 4 जगहों पर पुलिस की पैनी नजर
खुफिया सूत्रों ने अलर्ट जारी किया है कि अमृतपाल सिंह अकाल तख्त, तलवंडी साबो में दमदमा साहिब, आनंदपुर में केसगढ़ साहिब और फतेहगढ़ साहिब में बैसाखी मेले के दौरान आ सकता है. जिसको देखते हुए अब इन जगहों पर पुलिस को अलर्ट किया गया है. इन धार्मिक स्थलों पर जाने वाले रास्तों पर गश्त बढ़ा दी गई है. यहीं नहीं अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए बटाला रेलवे स्टेशन और पटियाला के दुख निवारण गुरुद्वारे के बाहर पोस्टर लगाए गए है, लोगों से अमृतपाल को पकड़वाने में सहयोग करने की अपील की गई है. 


यह भी पढ़ें: Waris Punjab De: अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस ने बदला प्लान, अब इस रणनीति पर कर रही काम