Punjab: लद्दाख के सड़क हादसे में जान गंवाने वाले जवानों के परिजनों से मिले CM मान, सौंपा एक-एक करोड़ का चेक
Ladakh Accident: 19 अगस्त को लद्दाख में सेना की एक गाड़ी 60 फीट गहरी खाई में गिर गई थी. इस हादसे में 9 जवान शहीद हुए थे उसमें से 2 पंजाब के रहने वाले थे. उनके परिजनों से सीएम मान ने मुलाकात की.
![Punjab: लद्दाख के सड़क हादसे में जान गंवाने वाले जवानों के परिजनों से मिले CM मान, सौंपा एक-एक करोड़ का चेक cm bhagwant mann gives rs 1 crore each to families of two soldiers killed in ladakh Incident Punjab: लद्दाख के सड़क हादसे में जान गंवाने वाले जवानों के परिजनों से मिले CM मान, सौंपा एक-एक करोड़ का चेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/28/d5a1ac97666a53fdfe035ddaeed2f0a31693189906418743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान रविवार को उन दो सैनिकों के घर गए और उनके परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की सहायता दी, जिनकी 19 अगस्त को लद्दाख में सड़क हादसे में मौत हो गई थी. पंजाब के नायब सूबेदार रमेश लाल और गनर तरणदीप सिंह उन नौ सैनिकों में शामिल थे, जिनकी लद्दाख के लेह जिले में वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से मौत हो गई थी.
शहीदों के परिवारों से मिले सीएम मान
फरीदकोट और फतेहगढ साहिब जिलों में इन दो सैनिकों के पैतृक स्थानों का दौरा करने के बाद सीएम मान ने कहा कि नौ पराक्रमी नायकों ने देश की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता की रक्षा करने के लिए अपना कर्तव्य निर्वहन करने के दौरान शहादत दी थी. उन्होंने कहा पंजाब के दो सपूतों- फरीदकोट के सारसिरि गांव के रमेश लाल और बस्सी पठाना के तरणदीप सिंह ने भी शहादत दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देश और खास तौर पर शोक संतप्त परिवारों के लिए अपूरणीय क्षति है.
शहीद के परिजनों को नौकरी देने की घोषणा
सीएम भगवंत मान ने दोनों परिवारों को चेक सौंपते हुए कहा कि पूरा देश उन सैनिकों के प्रति ऋणी है जिन्होंने देश और उसकी जनता की खातिर अपनी जान कुर्बान कर दी. सीएम मान ने इन दोनों सैनिकों के रिश्तेदारों के लिए अनुकंपा के आधार पर उपयुक्त नौकरियों का भी ऐलान किया. तरणदीप सिंह के ‘अंतिम अरदास’ में मुख्यमंत्री ने उनकी बहन के लिए नौकरी की घोषणा की. उन्होंने उनके नाम पर एक स्टेडियम बनाने का भी वादा किया. सीएम मान ने रमेश लाल की पत्नी के लिए भी नौकरी और उनके नाम पर गांव में एक स्टेडियम बनाने की घोषणा की.
‘60 फीट गहरी खाई में गिरा था जवानों का वाहन’
आपको बता दें कि 19 अगस्त को लद्दाख में सेना की एक गाड़ी 60 फीट खाई में गिर गई थी. जिसमें 9 जवानों की मौत हो गई थी. सेना के काफिले में पांच गाड़ियां शामिल थीं. जिसमें 34 जवान सवार थे. इस हादसे में एक जवान घायल भी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)